हेरोइन बरामदगी के मामले में भगोड़ा तस्कर पग्गा गिरफ्तार

। पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब के विभिन्न जिलों में बेचने वाले गिरोह का सदस्य तस्कर परगट सिंह पग्गा को तरनतारन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 12:09 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:09 AM (IST)
हेरोइन बरामदगी के मामले में  भगोड़ा तस्कर पग्गा गिरफ्तार
हेरोइन बरामदगी के मामले में भगोड़ा तस्कर पग्गा गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, तरनतारन : पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब के विभिन्न जिलों में बेचने वाले गिरोह का सदस्य तस्कर परगट सिंह पग्गा को तरनतारन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 2013 में साढ़े चार किलो हेरोइन की बरामदगी का मामला दर्ज था।

एसएसपी ध्रुव दहिया ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पांच सितंबर 2013 को थाना सरहाली की पुलिस ने चार किलो 550 ग्राम हेरोइन समेत खेमकरण के गांव रामूवाल निवासी तस्कर रछपाल सिंह उर्फ पाला को गिरफ्तार किया था। उसके तीन साथी प्रेम सिंह रामूवाल, वजीर सिंह सोनू अमृतसर, परगट सिंह पग्गा फरार चले आ रहे थे। इन आरोपितों को अदालत ने भगोड़ा करार दे दिया था। थाना सरहाली के प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्र भूषण ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी दौरान तस्कर परगट सिंह पग्गा निवासी गांव सेदेशाह वाला थाना फतेहगढ़ पंजतूर जिला मोगा को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित ने माना कि उसके दो साथी वजीर सिंह सोनू व प्रेम सिंह अभी भी पाक से हेरोइन मंगवाकर उसके साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते हैं। एसएसपी दहिया ने बताया कि तस्कर पग्गा को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान एसपी (आइ) जगजीत सिंह वालिया, थाना सरहाली प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्र भूषण, चोहला साहिब प्रभारी सोनमदीप कौर, इंस्पेक्टर सतनाम सिंह मौजूद थे। भगोड़ा तस्कर रंजीत सिंह उर्फ राणा भी काबू

एसएसपी दहिया ने बताया कि एसपी (आइ) जगजीत सिंह वालिया की अगुआई में बनाई टीम ने तस्कर रंजीत सिंह उर्फ राणा निवासी वार्ड नंबर पांच पट्टी को काबू किया है। उसे अदालत द्वारा भगोड़ा करार दिया गया था। दहिया ने बताया कि 11 जून 2018 को आरोपित के कब्जे से 320 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। जिसके बाद वह अदालत से जमानत लेकर भगोड़ा हो गया था।

chat bot
आपका साथी