किसान आंदोलन के समर्थन में 'आप' ने निकाली बाइक रैली

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा शनिवार को माझा कालेज से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 11:38 PM (IST)
किसान आंदोलन के समर्थन में 'आप' ने निकाली बाइक रैली
किसान आंदोलन के समर्थन में 'आप' ने निकाली बाइक रैली

संस, तरनतारन : दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा शनिवार को माझा कालेज से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई यह रैली जंडियाला चौक में समाप्त हुई।

पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव बलजीत सिंह खैहरा, जिलाध्यक्ष गुरविंदर सिंह बहड़वाल, महासचिव राजिंदर सिंह, जसबीर सिंह, डा. कश्मीर सिंह, रंजीत सिंह चीमा, मनजिंदर सिंह सिद्धू, लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। सरकार को चाहिए कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर किसानों को राहत दी जाए। इस अवसर पर गुरदेव सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरलाल सिंह, पंजाब सिंह, रंजीत सिंह, लवली, शमशेर सिंह, वरिदर सिंह, योगराज सिंह, संदीप सिंह, तरसेम सिंह, लखविंदर सिंह, अवतार सिंह, दिलबाग सिंह, तस्वीर सिंह, शिंगारा सिंह, तरसेम सिंह, हीरा आदि मौजूद रहे।

इधर, अमृतसर में आम आदमी पार्टी द्वारा 26 जनवरी किसानों के ट्रैक्टर परेड के समर्थन में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। यह रैली भंडारी पुल से शुरू होकर वार्ड नंबर 37 से होती हुई पार्टी कार्यालय में पहुंची। रैली की अगुवाई पंजाब ज्वाइंट सचिव अशोक तलवार, जिला प्रधान परमिदर सिंह सेठी व सचिव इकबाल सिंह ने की। अशोक तलवार ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों के ट्रेक्टर परेड का समर्थन करती है। हमारे वालंटियर पार्टी के झंडे के बिना स्वयं दिल्ली में ट्रैक्टर परेड का हिस्सा बनने जा रहे हैं। परमिदर सिंह सेठ व सीमा सोढी ने कहा कि आम जनता में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के साथ की बैठकें बेनतीजा रहने पर काफी रोष हैं। पंजाब की कैप्टन सरकार भी भाजपा के साथ मिली हुई हैं। इस मौके पर सोहन सिंह नागी, जगदीप सिंह, विक्रमजीत विक्की, विपन सिंह, अनिल महाजन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी