महंगाई के विरोध में आप ने जलाया केंद्र सरकार का पुतला

तरनतारन में आम आदमी पार्टी ने पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमत बढ़ने पर केंद्र सरकार का पुतला जलाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:00 AM (IST)
महंगाई के विरोध में आप ने जलाया केंद्र सरकार का पुतला
महंगाई के विरोध में आप ने जलाया केंद्र सरकार का पुतला

संस, तरनतारन : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गुरविंदर सिंह बहिड़वाल ने कहा कि पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर केंद्र सरकार ने महंगाई बढ़ाने का काम किया है। इससे आम जनता से लेकर मध्यमवर्गीय लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। महंगाई के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने गांधी ग्राउंड से तहसील चौक तक रोष मार्च निकाला और केंद्र सरकार का पुतला जलाया।

गुरविंदर ने कहा कि किसानों की मांगों को दरकिनार करने वाली केंद्र सरकार की नीति पूरे देश को तोड़ने वाली है। इस मौके पर बलजीत सिंह खैहरा, राजिंदर उसमां, कश्मीर सिंह सोहल, गुरदेव सिंह लाखणा, जसबीर सिंह सुरसिंह, रंजीत सिंह चीमा, लालजीत सिंह भुल्लर, मनजिंदर सिंह सिद्धू, पलविंदर सिंह खालसा, वरिदर सिंह धामी, शिंगारा सिंह, दविंदर सिंह, बलदेव सिंह पन्नू व लालनूर दिल आदि मौजूद थे।

महंगा पेट्रोल-डीजल, अकाली दल डेमोक्रेटिक ने किया प्रदर्शन

पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ रही कीमतों के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल डेमोक्रेटिक के कार्यकर्ताओं ने भी बुधवार को रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी माल रोड से मार्च करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे। वहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एडीसी रणबीर सिंह मूधल को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

मोहकम सिंह, भाई मंजीत सिंह भोमा और एडवोकेट सजबीर जसबीर सिंह धुम्मन ने प्रदर्शन के दौरान मांग की कि बढ़ी कीमतों को तुरंत वापस लिया जाए। कर रहे थे। अकाली नेताओं ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोलियम पदार्थो के रेट लगातार बढ़ रहे हैैं। इससे महंगाई बढ़ रही है। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि आज अगर संघर्ष नहीं किया तो अगले कुछ दिनों में दो वक्त की रोटी कमानी भी मुश्किल हो जाएगी। इस दौरान प्रदीप सिंह वालिया, जस्सा सिंह मंडियाला, सरदीप सिंह, कुलदीप सिंह मजीठा, सुखजिदर सिंह मजीठा, राजविदर सिंह राजू और जगदीश सिंह वडाला आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी