कैप्टन सरकार ने बिजली और महंगी की: डा. सोहल

आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली आंदोलन के तहत डा. कश्मीर सिंह सोहल की अगुआई में बिजली के बिल जलाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:00 AM (IST)
कैप्टन सरकार ने बिजली और महंगी की: डा. सोहल
कैप्टन सरकार ने बिजली और महंगी की: डा. सोहल

संसू, झब्बाल : आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली आंदोलन के तहत डा. कश्मीर सिंह सोहल की अगुआई में बिजली के बिल जलाए गए। डा. सोहल ने कहा कि कैप्टन सरकार ने चुनाव से पहले कहा था कि प्राइवेट कांट्रैक्ट के कारण बिजली महंगी मिल रही है, सरकार बनने के बाद उसे खत्म किया जाएगा लेकिन ऐसा कार्य करने में कैप्टन सरकार नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि बिजली सस्ती करने के बजाय ओर महंगी कर दी गई है। इसके खिलाफ आप द्वारा बिजली बिल जलाओ मुहिम शुरू की है। इस मौके गुरजीत सिंह सोनी, ब्लाक अध्यक्ष हरजीत सिंह सोहल, महासचिव तरसेम सिंह सोहल, किसान विग के महासचिव चरनजीत सिंह सोढी, माणक सिंह, कुलविदर सिंह स्वर्गापुरी, हरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह गोल्डी, गुरबचन सिंह, बलदेव सिंह पन्नू, मनजिदर सिंह रिकू, हरदयाल सिंह, परमजीत सिंह लाडा, हरिदर कौर कौर मौजूद थे। महंगी बिजली के विोरध में बिल जलाकर किया प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी (आप) ट्रेंड विग के जिला उपाध्यक्ष गुरसेवक सिंह औलख की अगुआई में गांव खब्बे डोगरा में बिजली बिल जलाकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। औलख ने कहा कि बिजली पैदा करने वाले पंजाब में सबसे अधिक महंगी बिजली दी जा रही है। जबकि दिल्ली में अरविद केजरीवाल की सरकार बिजली खरीदकर सबसे कम दाम में दे रही है। ऐसे में पंजाब की कैप्टन सरकार की नीति और नीयत में खोट सबसे सामने है। गुरसेवक सिंह औलख ने कहा कि चार वर्ष के दौरान बिजली बिलों में बढ़ोतरी करने के अलावा डीजल, पेट्रोल पर वैट बढ़ाया जा रहा है। आम लोगों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही। सस्ता राशन केवल कांग्रेसी परिवारों को मिल रहा है। इस मौके हरप्रीत सिंह धुन्ना, बलविदर सिंह, सरदारा सिंह, जीवन सिंह, चरनजीत सिंह, दर्शन सिंह, जगतार सिंह, हरभजन सिंह ने संबोधन करते कहा कि कैप्टन सरकार से राज्य के लोगों का मोह भंग हो चुका है।

chat bot
आपका साथी