स्पीकर और माइक लेकर निकले भुल्लर, जलभराव होने पर विकास पर उठाए सवाल

शुक्रवार को शुरू हुई बारिश शनिवार को दिनभर जारी रही। बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 06:04 PM (IST)
स्पीकर और माइक लेकर निकले भुल्लर, जलभराव होने पर विकास पर उठाए सवाल
स्पीकर और माइक लेकर निकले भुल्लर, जलभराव होने पर विकास पर उठाए सवाल

संवाद सूत्र, पट्टी : शुक्रवार को शुरू हुई बारिश शनिवार को दिनभर जारी रही। बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया। इस पर आम आदमी पार्टी (आप) के हलका इंचार्ज लालजीत सिंह भुल्लर समर्थकों के साथ बाजारों में हाथ में स्पीकर और माइक लेकर निकले। उन्होंने हलका विधायक हरमिदर सिंह गिल की कारगुजारी पर सवाल उठाने शुरू किए, परंतु बाजारों में दुकानदारों ने कोई रिस्पांस नहीं दिया।

लालजीत सिंह भुल्लर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों के चार बार चुनाव जीतकर, तीन बार कैबिनेट मंत्री बनने से लेकर हरमिदर गिल के विधायक बनने के दौरान पट्टी शहर को विकास के मामले में नजरअंदाज करने के आरोप लगाते हुए नंगे पांव बाजारों में दुकानदारों और राहगीरों को संबोधित किया। भुल्लर ने कहा कि कांग्रेस और शिअद से विकास की उम्मीद नहीं रखी जा सकती। हालांकि मेन बाजार में राह जाते लोगों ने भुल्लर को सवाल किया कि बरसात के पानी में दिल्ली भी डूबी हुई है। कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती। ऐसी राजनीति मत करो। उधर पट्टी के विधायक हरमिदर सिंह गिल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी हार मान चुकी है।

chat bot
आपका साथी