9271 परिवारों ने लिया सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ :अग्निहोत्री

। आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना को प्रदेश में लागू हुए एक वर्ष पूरा हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:23 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:12 AM (IST)
9271 परिवारों ने लिया सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ :अग्निहोत्री
9271 परिवारों ने लिया सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ :अग्निहोत्री

जागरण संवाददाता, तरनतारन : आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना को प्रदेश में लागू हुए एक वर्ष पूरा हो चुका है। जिले के 9271 परिवारों ने इस योजना का लाभ उठाया है। यह जानकारी विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री ने वीरवार को दी।

उन्होंने बताया कि यह योजना गरीब वर्ग और मध्यमवर्गीय व्यापारियों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिले के 12 सरकारी व 10 निजी अस्पताल लाभपात्रियों को सेवाएं दे रहे हैं। इस योजना के तहत पंजीकृत परिवार का कोई भी सदस्य पांच लाख रुपये तक के उपचार का लाभ ले सकता है। पिछले वर्ष प्रथम चरण में 1393 लोगों को योजना में शामिल किया गया था। जबकि दूसरे चरण में 273 लोगों को इसमें शामिल किया गया।

अग्निहोत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी का इलाज भी इसी योजना में शामिल किया जा चुका है। सामाजिक, आर्थिक व जाति जनगणना 2020 में शामिल परिवार, स्मार्ट राशन कार्ड धारक परिवार, छोटे व्यापारी, जे फार्म धारक किसानों के परिवार, निर्माण भलाई बोर्ड के अलावा पीले कार्ड होल्डर मीडिया कर्मियों को भी आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के साथ जोड़ा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी