तरनतारन में कोरोना से दो की मौत, 83 संक्रमित मिले

जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए। 62 मरीजों ने कोरोना को मात दी। हालांकि जिले में महिला समेत दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:56 PM (IST)
तरनतारन में कोरोना से दो की मौत, 83 संक्रमित मिले
तरनतारन में कोरोना से दो की मौत, 83 संक्रमित मिले

जासं, तरनतारन : जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए। 62 मरीजों ने कोरोना को मात दी। हालांकि जिले में महिला समेत दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। अब जिले में कोरोना के एक्टिव मामले 5651 हो गए है। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 266 तक पहुंच गई है। कोरोना के जो पाजिटिव मामले पाए गए है, उनमें 3 बच्चे, 19 महिलाएं, 23 बुजुर्ग शामिल है। 18 से 36 वर्ष के 43 युवक भी कोरोना की लपेट में आए है। इन मरीजों में तरनतारन, पट्टी, खडूर साहिब, गोइंदवाल साहिब के अलावा पलासौर, आसल, गगोबूहा, झब्बाल, भिखीविड, खालड़ा, नारली, वल्टोहा, घरियाला, चूसलवेड़, कैरों, सभरा, मोहनपुर, मीयांविड, वड़िंग, चंबा, भैल, नागोके, किरतोवाल के लोग शामिल है।

इसी तरह अमृतसर जिले में कोरोना वायरस की संक्रमण दर के बीच स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है। मई के 16 दिनों में जिले में 8426 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए, जबकि इसी अवधि में स्वस्थ होने वालों की संख्या 8005 है। यही वजह है कि 12 मई को जहां जिले में एक्टिव केस 6145 थे, वहीं 16 मई को यह 5298 थे। इधर, कोरोना संक्रमण ने सोमवार को 11 लोगों की जान ले ली। वहीं 427 नए संक्रमित मिले हैं। मृतकों में दो की आयु 50 से कम है। राहत भरी बात यह है कि चौबीस घंटों में 427 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जीएनडीएच में लेवल थ्री के 250 बेडों को बढ़ाकर 300 कर दिया गया है। इस अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन 300 में से 219 पर मरीज उपचाराधीन हैं।

chat bot
आपका साथी