खेमकरण में 6200 लोगों ने भरे बिजली बिल माफी के लिए फार्म

राज्य सरकार द्वारा बिजली बिलों का बकाया माफ किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 03:00 AM (IST)
खेमकरण में 6200 लोगों ने भरे बिजली बिल माफी के लिए फार्म
खेमकरण में 6200 लोगों ने भरे बिजली बिल माफी के लिए फार्म

संसू, खेमकरण : राज्य सरकार द्वारा बिजली बिलों का बकाया माफ किया गया है। खेमकरण के विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर की अगुआई में वल्टोहा, अलगो कोठी, अमरकोट, भिखीविड, खेमकरण में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें 6200 के करीब लोगों ने बिजली बिलों की बकाया राशि की माफी के फार्म भरे। विधायक भुल्लर ने कहा कि पहला मौका है कि सरकार ने हर वर्ग के लोगों को बिजली के क्षेत्र में बड़ी राहत दी है। उन्होंने बताया कि खेमकरण हलके के 30 हजार परिवारों को 42 करोड़ की राशि का सीधा लाभ हुआ। आने वाले दिनों में बिजली बिलों का दाम बहुत कम कर दिया जाएगा। जिससे हर वर्ग के लोगों को आर्थिक तौर पर लाभ होगा। इस मौके पावरकाम के बार्डर जोन के चीफ इंजीनियर सकत्तर सिंह ढिल्लों, एसई सतिदर शर्मा, एसडीओ बूटा राम, निशान सिंह, गुरबाज सिंह गिल काजीकोट, नगर पंचायत अध्यक्ष रजिदर बब्बू, चेयरमैन राजवंत सिंह पहुविड, सरपंच इंद्रबीर सिंह पहुविड भी मौजूद थे। हर वर्ग के हित में है फैसला: चेयरमैन प्रो. नाहर

मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी अल्पसंख्यकों की समस्याओं का हल करने के लिए गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने राज्य के समूह डिप्टी कमिश्नरों को आदेश दिए हैं कि अल्पसंख्यक लोगों को बनता मान सम्मान दिया जाए और उनकी समस्याओं का पहल के आधार पर हल किया जाए। यह जानकारी अल्पसंख्यक आयोग पंजाब के चेयरमैन प्रो. इमैनुअल नाहर की ओर से मुख्यमंत्री के साथ मीटिग करने के बाद दी गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से गरीब वर्ग के लोगों के काटे गए बिजली के कनेक्शन को दोबारा बहाल करने का फैसला सराहनीय कदम था। इसके अलावा पंजाब सरकार ने पानी के बिल माफ करके लोगों का दिल जीत लिया है। प्रो. नाहर ने कहा कि सरकार की ओर से शुरु की गई मुहिम मेरा घर मेरा नाम स्कीम के तहत लाखों लोगो को मालिकी का हक मिलेगा। लोग इस मालिकी के हक का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जनहित्त के लिए लिए जा रहे फैसलों के कारण आगामी विधानसभा चुनावों में लोग दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने में लोगों में खुशी पाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी