तरनतारन जिले में 52 नए मरीज मिले, एक की मौत

सेहत विभाग की ओर से लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट मंगलवार को आई। इसमें 52 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए जबकि कोरोना पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:00 AM (IST)
तरनतारन जिले में 52 नए मरीज मिले, एक की मौत
तरनतारन जिले में 52 नए मरीज मिले, एक की मौत

संस, तरनतारन : सेहत विभाग की ओर से लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट मंगलवार को आई। इसमें 52 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए जबकि कोरोना पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 170 तक पहुंच गई। उधर पिछले 24 घंटे में 71 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिले में अब 884 एक्टिव मामले हो चुके हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी वरिदरपाल कौर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सैंपलिग भी बढ़ा दी गई है। जिले में अब तक 59712 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इससे एक दिन पहले तरनतारन जिले में 28 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए थे जबकि तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। कोरोना पाजिटिव पाए गए लोगों में छह बुजुर्ग व दस महिलाएं शामिल थी। जो लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए थे वह गांव अलगो खुर्द, वां तारा सिंह, वल्टोहा, पधरी, जलालाबाद, झब्बाल, कैरों, भूरेगिल, जट्टा, चौधरीवाला, रत्तागुद्दा, कच्चा-पक्का, मुगलवाला, आसल, चुंग, तरनतारन व पट्टी शहर के निवासी है। जिला टीकाकरण वरिदरपाल कौर ने बताया कि जिले में अब तक 3401 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले भर में 54 हजार, 434 लोगों को कोरोना से बचाव लिए टीकाकरण किया जा चुका है। इसी तरह साथ लगते अमृतसर जिले में कम्युनिटी के कोने-कोने में घुस चुके कोरोना वायरस ने मंगलवार को पांच लोगों की जान ले ली। वहीं 302 नए संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। मृतकों में गांव वरियाम नंगल निवासी 65 वर्षीय महिला, कृष्णा स्क्वेयर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग, गुरुनानक नगर निवासी 58 वर्षीय महिला, अटारी निवासी 61 वर्षीय शख्स, पंडोरी इब्बन निवासी 75 वर्षीय महिला शामिल है।

chat bot
आपका साथी