तरनतारन जिले में 45 नए मरीज मिले, चार की मौत

सेहत विभाग की ओर से बुधवार की शाम को जारी की सूची में कोरोना के 45 नए मामले सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:00 AM (IST)
तरनतारन जिले में 45 नए मरीज मिले, चार की मौत
तरनतारन जिले में 45 नए मरीज मिले, चार की मौत

संस, तरनतारन : सतह से लेकर हवा में विद्यमान कोरोना वायरस से लड़ने में पूरा चिकित्सा तंत्र जुटा है। सेहत विभाग की ओर से बुधवार की शाम को जारी की सूची में कोरोना के 45 नए मामले सामने आए। इनमें बीएसएफ के 3 जवान, 6 बच्चे व 14 महिलाओं के अलावा आठ बुजुर्ग शामिल है। जिले में 30 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। कोरोना के अब एक्टिव मामले 1018 हो चुके है। उधर 24 घंटों के दौरान कोरोना के चार मरीजों की मौत हुई है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 193 तक पहुंच चुकी है। जिला टीकाकरण अधिकारी वरिदरपाल कौर ने बताया कि सेहत केंद्रों व अन्य स्थानों पर लगाए गए कैंपों दौरान 7852 लोगों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 78 हजार, 582 लोगों को कोरोना से बचाव लिए टीकाकरण किया जा चुका है। इसी तरह साथ लगते अमृतसर जिले में अब तक सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए, डेढ़ दर्जन से अधिक डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हो गई। कोरोना की दूसरी लहर डराने वाली है, लेकिन सतर्कता से इससे बचा जा सकता है। तल्ख सच्चाई यह है कि अब स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। अस्पतालों की कोरोना वार्डों में बेड धीरे धीरे कम हो रहे हैं, वहीं आक्सीजन की आपूर्ति भी कम पड़ने लगी है। अमृतसर में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है। यूके स्ट्रेन ने पूरे जिले के कोने कोने में पहुंच बना ली है। बुधवार को अमृतसर में 290 नए संक्रमित मिले, जबकि दस की मौत हो गई। संक्रमितों में सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत एक डाटा एंट्री आपरेटर भी शामिल है।

chat bot
आपका साथी