जिले में किसानों को 442.60 करोड़ रुपये की अदायगी की : डीसी

जिले के डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने धान की खरीद के प्रबंधों को लेकर विभिन्न अधिकारियों से मंगलवार को बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 02:37 AM (IST)
जिले में किसानों को 442.60 करोड़ रुपये की अदायगी की : डीसी
जिले में किसानों को 442.60 करोड़ रुपये की अदायगी की : डीसी

जासं, तरनतारन : जिले के डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने धान की खरीद के प्रबंधों को लेकर विभिन्न अधिकारियों से मंगलवार को बैठक की। उन्होंने कहा कि धान की तुलाई से लेकर खरीद और भुगतान में किसी भी किसान को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। संबंधित मंडियों में तैनात अधिकारियों को रोजाना रिपोर्ट देने लिए भी पाबंद किया गया। डीसी कुलवंत सिंह ने बताया कि जिले से संबंधित खरीद केंद्रों में 5,26,973 मीट्रिक टन धान की आमद हुई हैं। इसमें 5,11,308 मीट्रिक टन की खरीद की गई हैं। डीसी ने बताया कि पनग्रेन द्वारा 2,14,028 मीट्रिक टन, मार्कफेड द्वारा 1,15,015 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 1,05,072 मीट्रिक टन, वेयरहाउस द्वारा 71,487 मीट्रिक टन धान की खरीद गई है। जबकि 1018 मीट्रिक टन की खरीद एफसीआइ द्वारा की गई है। इसी तरह 442.60 करोड़ की अदायगी किसानों को की जा चुकी हैं। डीसी ने बताया कि जिले भर में सीजन दौरान 8 लाख मीट्रिक टन धान की आमद होने की संभावना है। इस मौके पर एडीसी (जनरल) रजत ओबराय, जिला खाद्यापूर्ति अधिकारी सुखजिदर सिंह, एसडीएम अलका कालिया, रजनीश अरोड़ा, अनमजोत कौर ने कहा कि सभी खरीद अधिकारी अपने-अपने खरीद केंद्रों में हाजिर रहेंगे।

chat bot
आपका साथी