पेट्रोल पंप बेचने का झांसा देकर 36 लाख ठगे

पुतली घर अमृतसर निवासी करण शर्मा ने पेट्रोल पंप बेचने के नाम पर 36 लाख की ठगी मारने वाले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:17 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:17 PM (IST)
पेट्रोल पंप बेचने का झांसा देकर 36 लाख ठगे
पेट्रोल पंप बेचने का झांसा देकर 36 लाख ठगे

संवाद सूत्र, पट्टी : पुतली घर अमृतसर निवासी करण शर्मा ने पेट्रोल पंप बेचने के नाम पर 36 लाख की ठगी मारने वाले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

करण शर्मा ने बताया कि शमशेर सिंह, उसकी पत्नी उपदेश कुमारी निवासी गार्डन कॉलोनी पट्टी व शहीद उधम सिंह नगर अमृतसर निवासी दलजीत सिंह ने गांव लौहका स्थित पेट्रोल पंप और जमीन बेचने के नाम पर 36 लाख की राशि ली। जमीन की रजिस्टरी के लिए 30 जून 2019 का समय तय किया गया। परंतु बाद में आरोपित मुकर गए। करण शर्मा ने इस बाबत 28 नवंबर 2019 को शिकायत नंबर 4125 दी। जिसकी जांच एसपी गुरचरन सिंह गोराया ने की। जांच के आधार पर थाना पट्टी में रविवार को एएसआइ दिलबाग सिंह ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी