जिले के 3529 मरीजों ने लिया योजना का लाभ : डॉ. अग्निहोत्री

। सरबत सेहत बीमा योजना के तहत अब तक जिले में दो लाख 11 हजार 689 परिवारों को ई-कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 12:15 AM (IST)
जिले के 3529 मरीजों ने लिया योजना का लाभ :  डॉ. अग्निहोत्री
जिले के 3529 मरीजों ने लिया योजना का लाभ : डॉ. अग्निहोत्री

जागरण संवाददाता, तरनतारन : कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुआई वाली पंजाब सरकार द्वारा कैश रहित पांच लाख तक के सेहत बीमा सुविधा के लिए लागू की गई सरबत सेहत बीमा योजना के तहत अब तक जिले में दो लाख 11 हजार 689 परिवारों को ई-कार्ड जारी किए जा चुके हैं। यह जानकारी हलका विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री ने दी।

उन्होंने बताया कि जिले में इस स्कीम का लाभ 2,11,689 परिवारों को मिलना है, जबकि पूरे पंजाब में इस स्कीम में 46 लाख से अधिक परिवार शामिल किए गए हैं। 24 फरवरी तक जिले में योजना के तहत 3529 मरीजों ने अपना इलाज करवाया। इनमें 1713 ने निजी अस्पतालों और 1816 ने सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाया। यह योजना सरकार की ओर से 20 अगस्त 2019 को शुरू की गई थी और 11 फरवरी 2020 तक जिला तरनतारन में 3107 मरीजों को तीन करोड़ 22 लाख 12 हजार 320 रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी