308 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गांव नारली के पास थाना खालड़ा के प्रभारी इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने नशे का धंधा करने वाले तस्कर बलजिदर सिंह उर्फ बिदा निवासी गांव वां तारा सिंह को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:47 PM (IST)
308 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
308 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

जासं, तरनतारन : गांव नारली के पास थाना खालड़ा के प्रभारी इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने नशे का धंधा करने वाले तस्कर बलजिदर सिंह उर्फ बिदा निवासी गांव वां तारा सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से 308 ग्राम हेरोइन बरामद करके जांच की जा रही है। एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने बताया कि सब डिवीजन भिखीविड के डीएसपी लखविदर सिंह की अगुआई में थाना प्रभारी ने गांव नारली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। गांव अमीशाह की ओर से पैदल आ रहे युवक को रुकने का इशारा किया। पुलिस पार्टी को देख युवक ने प्लास्टिक का लिफाफा फेंका और भागने का प्रयास किया। एएसआइ साहिब सिंह ने मौके पर उसे दबोचकर तफ्तीश की। आरोपित की पहचान बलजिदर सिंह उर्फ बिदा निवासी गांव वां तारा सिंह के रूप में हुई है। प्लास्टिक के लिफाफे की जांच के दौरान 308 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

पहले भी हैं कई मामले दर्ज

एसएसपी निबाले ने बताया कि आरोपित बिदा के खिलाफ 22 सितंबर, 2006 को अमृतसर के थाना सदर में अवैध असलहा रखने व हेरोइन बेचने का मामला दर्ज है। जबकि 28 जून, 2006 को थाना खालड़ा में 13 किलो हेरोइन व नौ एमएम के पिस्टल की बरामदगी को लेकर केस दर्ज किया है। 26 फरवरी, 2021 को आरोपित के खिलाफ थाना खालड़ा में हेरोइन बेचने का मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लेकर तफ्तीश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी