तरनतारन जिले में 543 सैंपलों में की रिपोर्ट में तीन आए पाजिटिव

सेहत विभाग की ओर से लिए सैंपलों में रविवार को 543 की रिपोर्ट आई। इसमें तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। जिले में अब कोरोना के 54 एक्टिव मामले हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:47 PM (IST)
तरनतारन जिले में 543 सैंपलों में की रिपोर्ट में तीन आए पाजिटिव
तरनतारन जिले में 543 सैंपलों में की रिपोर्ट में तीन आए पाजिटिव

संस, तरनतारन : सेहत विभाग की ओर से लिए सैंपलों में रविवार को 543 की रिपोर्ट आई। इसमें तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। जिले में अब कोरोना के 54 एक्टिव मामले हो गए हैं। इनमें से दो मरीज गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल व पांच बाहरी जिलों के अस्पतालों में जेरे इलाज है। इसके अलावा रविवार को ही अमृतसर के स्कूलों में 14 अध्यापकों सहित 45 संक्रमित आए। शिक्षण संस्थानों का खोलने के फैसले का दुष्परिणाम नजर आने लगा है। रविवार को अमृतसर में 14 अध्यापक व कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें सर्वाधिक नौ अध्यापक व कर्मी श्री गुरु हरिकृष्ण इंटरनेशनल स्कूल डी ब्लाक रंजीत एवेन्यू के हैं। इनमें दो दर्जा चार कर्मचारी, चार क्लर्क व तीन अध्यापक शामिल हैं। वहीं सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजासांसी से एक, कैंब्रिज जूनियर स्कूल से एक अध्यापक एवं रावेल डेल पब्लिक स्कूल अनगढ़ से तीन अध्यापक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने उपरोक्त स्कूलों को अगले दो दिन तक बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं सैटिाइजेशन करवाने को कहा है। पाजिटिव आए अध्यापक व कर्मचारियों के कांटेक्ट ट्रेसिग भी शुरू कर दी गई है। यहां बताना जरूरी है कि शिक्षण संस्थान खुलने के बाद से ही अमृतसर में अध्यापक व कर्मचारियों के पाजिटिव होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 70 से अधिक अध्यापक व कर्मचारी पाजिटिव मिले हैं। रविवार को कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों में रइया निवासी 66 वर्षीय महिला एवं अजनाला निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। दोनों ने गुरुनानक देव अस्पताल में आखिरी सांस ली। वहीं 45 नए पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं।

chat bot
आपका साथी