तरनतारन जिले में कोरोना के 28 नए केस, दो मरीजों की मौत

सेहत विभाग की ओर से जारी की रिपोर्ट में वीरवार को 28 नए मामले सामने आए है। इनमें दो बुजुर्ग छह महिलाएं तीन बच्चे शामिल है। 18 से 40 वर्ष के 19 युवा भी कोरोना की चपेट में आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:00 AM (IST)
तरनतारन जिले में कोरोना के 28 नए केस, दो मरीजों की मौत
तरनतारन जिले में कोरोना के 28 नए केस, दो मरीजों की मौत

संस, तरनतारन : सेहत विभाग की ओर से जारी की रिपोर्ट में वीरवार को 28 नए मामले सामने आए है। इनमें दो बुजुर्ग, छह महिलाएं, तीन बच्चे शामिल है। 18 से 40 वर्ष के 19 युवा भी कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर में भर्ती 60 वर्षीय शिदर कौर व 60 वर्षीय जोगिदर सिंह नामक मरीजों की मौत भी हुई है। मरने वालों की कुल संख्या 232 तक पहुंच चुकी है। जिला टीकाकरण अधिकारी वरिदरपाल कौर का कहना है कि जिले भर के सेंटरों में वीरवार को 1622 लोगों को टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि हलका विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री द्वारा कोरोना से बचाव लिए सेकेंड डोज लगवाई गई है। जिले भर में अब तक एक लाख, दो हजार, 491 लोगों द्वारा टीकाकरण करवाया जा चुका है। दूसरी तरफ पड़ोसी जिल अमृतसर में कोरोना महामारी भयानक रूप धारण करती जा रही है। वीरवार को कोरोना के कारण 25 मरीजों की मौत हो गई। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ एक दिन में इतने मरीजों की मौत हुई है। इनमें से तीन मरीज जालंधर और गुरदासपुर के अस्पताल में दाखिल थे, जबकि बाकी के मरीजों का इलाज गुरु नानक देव अस्पताल के अलावा शहर के प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा था। अगर पिछले दिनों का मरने वाले मरीजों का आंकड़ा ही देख लिया जाए तो सिर्फ एक मई को ही आठ की मौत हुई थी। इसके बाद संख्या बढ़ती चली गई। पिछले दस दिनों में ही 164 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या 1057 तक पहुंच गई है। वहीं 492 केस पाजीटिव पाए गए, जिसमें 367 केस कम्यूनिटी से थे, जबकि 125 मरीज

chat bot
आपका साथी