श्रद्धालुओं से भरी महिद्रा पिकअप बेकाबू हो पेड़ से टकराई, 20 घायल

नगर कीर्तन में शामिल महिद्रा पिकअप गाड़ी गांव भूतविड के पास बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पांच बच्चों सहित 20 श्रद्धालु घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:00 AM (IST)
श्रद्धालुओं से भरी महिद्रा पिकअप बेकाबू हो पेड़ से टकराई, 20 घायल
श्रद्धालुओं से भरी महिद्रा पिकअप बेकाबू हो पेड़ से टकराई, 20 घायल

संवाद सहयोगी, तरनतारन: नगर कीर्तन में शामिल महिद्रा पिकअप गाड़ी गांव भूतविड के पास बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पांच बच्चों सहित 20 श्रद्धालु घायल हो गए। विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव वेईपूई निवासी अमृतपाल सिंह ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाशोत्सव के संबंध में गांव से गुरुद्वारा श्री बाबा बकाला साहिब के लिए सुबह दस बजे नगर कीर्तन रवाना हुआ। यह नगर कीर्तन गांव भूतविड (वैरोंवाल) के पास पहुंचा था। इसी दौरान नगर कीर्तन में शामिल महिद्रा पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खडूर साहिब के अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां से प्रथम उपचार के बाद उन्हें सिविल अस्पताल, तरनतारन रेफर कर दिया गया। सब डिवीजन तरनतारन के डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि थाना वैरोंवाल की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल होने वाले सभी श्रद्धालु गांव वेईपूई से हैं। ये लोग हुए घायल

राणी कौर (35), कुलविदर कौर (12), राज कौर (40), राज राणी (22), मंदीप माणी (35), कुलविदर कौर (40), कुंदन सिंह (12), कोमल राणी (16), दविदर कौर (32), परमजीत सिंह (40), लाडो राणी (15), मनप्रीत कौर (16), किरन कौर (18)

गुरमीत कौर (42) जसवीर कौर (50) अमरजीत कौर (24) नवरूप सिंह (18) सतनाम कौर (57) संदीप कौर (12) जसबीर कौर (45)। ट्रक से टकराया एक्टिवा सवार युवक, मौत

पुलिस थाना जंडियाला के अंतर्गत आते गार्डन एंकलेव वल्ला बाईपास पर बुधवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। एएसआइ हरजिदर सिंह ने बताया कि गुरमीत सिंह (30) निवासी वल्ला एक्टिवा पर अपने घर से गोल्डन गेट न्यू अमृतसर की ओर जा रहा था। जब वह गार्डन एन्क्लेव के पास पहुंचा तो वह सड़क किनारे खड़े ट्रक के साथ टकरा गया जिससे गुरमीत की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और शव का पोस्टमार्टम करवा स्वजनों को सौंप दिया। एएसआइ हरजिदर सिंह ने कहा कि मृतक के स्वजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी