तरनतारन जिले में 169 लोग पाजिटिव, छह की मौत

जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। सोमवार को सेहत विभाग की ओर से कुल तीन बार लिस्टें जारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:30 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:30 AM (IST)
तरनतारन जिले में 169 लोग पाजिटिव, छह की मौत
तरनतारन जिले में 169 लोग पाजिटिव, छह की मौत

जागरण संवाददाता, तरनतारन : जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। सोमवार को सेहत विभाग की ओर से कुल तीन बार लिस्टें जारी की गई। इसमें 169 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। इनमें बीएसएफ के 5 जवानों के अलावा 14 बच्चे व 26 बुजुर्ग भी शामिल हैं। कोरोना पाजिटिव पाए जाने वालों में 18 से 35 वर्ष के 62 युवक भी हैं। हालांकि 154 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव मामले 1023 तक पहुंच चुके है। 24 घंटों के दौरान दो महिलाओं समेत छह लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिले में कुल मिलाकर 188 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। गांव माणकपुरा के 42 लोग पाजिटिव, बना कंटेनमेंट जोन

सीएचसी घरियाला की एसएमओ डा. नीतू कुमारी की अगुआई में गांव माणकपुरा में सेहत विभाग की ओर से 141 ग्रामीणों के रैपिड टेस्ट लिए गए। इनमें से 42 लोग पाजिटिव पाए गए। उधर कोरोना से पाजिटिव ग्रंथी गुरदेव सिंह की मौत भी हो गई। इसके बाद सेहत विभाग ने गांव माणकपुरा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। नोडल अफसर मनजोत कौर ने बताया कि पाजिटिव पाए गए लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। जबकि फतेह किट भी मुहैया करवा दी गई है। इस मौके 506 लोगों के सैंपल लेकर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सात महिलाओं सहित 12 लोगों को निगल गया कोरोना, 342 नए संक्रमित मिले

वहीं अमृतसर जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण ने 12 लोगों की जान ले ली, जबकि 342 नए संक्रमित मिले हैं। इससे पूर्व 16 सितंबर 2020 को 12 संक्रमितों की मौत हुई थी। इसके बाद से मृत्यु का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा था। अप्रैल महीने में मृत्यु दर भी बढ़ी और संक्रमितों की संख्या भी।

chat bot
आपका साथी