तरनतारन में कोरोना के 14 केस मिले, दो की मौत

रविवार को तरनतारन जिले में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 80 लोगों ने कोरोना को मात दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 03:00 AM (IST)
तरनतारन में कोरोना के 14 केस मिले, दो की मौत
तरनतारन में कोरोना के 14 केस मिले, दो की मौत

संस, तरनतारन : जिले में संक्रमितों की मृत्यु दर में इजाफा होता जा रहा है। रविवार को तरनतारन जिले में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 80 लोगों ने कोरोना को मात दी। कोरोना के जिले में अब एक्टिव मामले 1820 बताए जाते है। सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने बताया कि 80 वर्षीय एक वृद्ध और 60 वर्षीय एक महिला की रविवार को मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 242 तक पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि जिले में अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। इस माह में मामलों के साथ-साथ सबसे अधिक सात लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में लोगों के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है। यदि वे मास्क पहनेंगे, शारीरिक दूरी का पालन करेंगे तो वह संक्रमण से बचे रहेंगे। इसलिए इसके प्रति बाकियों को भी जागरूक करना चाहिए। इसी तरह अमृतसर जिले में रविवार को कोरोना से 20 मरीजों की मौत हो गई। जिले में मरने वालों की संख्या अब 1112 हो चुकी है। इस तरह से रोजाना मृत्यु दर बढ़ रही है वह आने वाले दिनों में खतरे की घटी है। कोरोना ने एक 15 वर्षीय नाबालिग की भी जान ले ली। वहीं 529 कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें 394 कम्युनिटी से जबकि 135 केस संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले रहे। जिले में अब कुल 37241 मरीज हो चुके हैं इनमें से 30,496 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। वही 470 मरीज रविवार को ठीक हुए हैं।

chat bot
आपका साथी