किसानों को 1058 करोड़ रुपये का किया जा चुका है भुगतान : डीसी

डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह धूरी ने बताया कि जिले के सभी खरीद केंद्रों में धान की खरीद प्रक्रिया सही ढंग से चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:51 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 03:10 AM (IST)
किसानों को 1058 करोड़ रुपये का किया जा चुका है भुगतान : डीसी
किसानों को 1058 करोड़ रुपये का किया जा चुका है भुगतान : डीसी

संवाद सहयोगी, तरनतारन : डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह धूरी ने बताया कि जिले के सभी खरीद केंद्रों में धान की खरीद प्रक्रिया सही ढंग से चल रही है। वीरवार तक जिले की अनाज मंडियों में 8,34,398 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है। इसमें से 8,18,430 मीट्रिक टन धान की खरीद विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि अब तक जिले की अनाज मंडियों में पनग्रेन द्वारा 3,40,049 मीट्रिक टन, मार्कफेड द्वारा 1,87,681 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 1,64,027 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयर कारपोरेशन द्वारा 1,06,020 मीट्रिक टन व एफसीआइ द्वारा 12244 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि खरीद की गई फसल की जिले के किसानों को 1058 करोड़, 40 लाख रुपये की अदायगी की जा चुकी है।

डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने संबंधित अधिकारियों को आदेश देते कहा कि सभी मंडियों में खरीद किए गए धान की लिफ्टिंग में तेजी लाई जाए और खरीद किए गए धान की अदायगी किसानों को पंजाब सरकार के आदेशों मुताबिक 48 घंटों में करनी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने बताया कि अनाज मंडियों में खरीद किए गए धान में 26 अक्टूबर तक 5,73,196 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी