शमशान घाट में नौजवानों ने लगाए फलदार पौधे

नजदीकी गांव रामगढ़ संधुआं में नौजवानों द्वारा गांव के शमशान घाट में फलदार व छायादार पौधे लगाए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:49 PM (IST)
शमशान घाट में नौजवानों ने लगाए फलदार पौधे
शमशान घाट में नौजवानों ने लगाए फलदार पौधे

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

नजदीकी गांव रामगढ़ संधुआं में नौजवानों द्वारा गांव के शमशान घाट में फलदार व छायादार पौधे लगाए। जगतार सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी ने मनुष्य को शुद्ध हवा-पानी का महत्व समझा दिया है। आज लोगों को आक्सीजन के लिए सिलेंडर नहीं मिल पा रहे। पेड़ कटने से पर्यावरण में प्रदूषण फैल चुका है। इसका परिणाम नई महामारी जन्म लेकर मानवता का खात्मा कर रही हैं। यदि इससे बचना है तो अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने होंगे। कुदरत को अपना मानकर संभाल करनी होगी, तभी जाकर मनुष्य व कुदरत का आपसी टूटा रिश्ता दोबारा से जुड़ सकता है। इस मौके कृष्ण देव, प्रगट सिंह, अमरीक सिंह, जसप्रीत सिंह, बिदर सिंह, बिद्री सिंह, बूटा सिंह, मक्खन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी