विश्व हैपेटाइटिस दिवस मनाया

सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता के निर्देश व डा. महेश कुमार आहूजा सीनियर मेडिकल अफसर सीएचसी भवानीगढ़ की अगुआई में ब्लाक के विभिन्न सब सेंटरों पर विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:41 PM (IST)
विश्व हैपेटाइटिस दिवस मनाया
विश्व हैपेटाइटिस दिवस मनाया

संवाद सूत्र, भवानीगढ़/संगरूर

सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता के निर्देश व डा. महेश कुमार आहूजा सीनियर मेडिकल अफसर सीएचसी भवानीगढ़ की अगुआई में ब्लाक के विभिन्न सब सेंटरों पर विश्व हैपेटाइटिस दिवस मनाया गया।

डा. महेश कुमार ने लोगों को जागरूक करते कहा कि हैपेटाइटिस जिगर की बीमारी है, जो वायरस से फैलती है। इसके फैलाव के कारण असुरक्षित यौन संबंध, नशा, मां के माध्यम से नवजात बच्चे के खून में दाखिल होना व इंजेक्शन की सुई सांझे तौर पर इस्तेमाल करना है। ब्लाक एजुकेटर गुरविदर सिंह ने बताया कि बेस लाइन टेस्ट, हैपेटाइटिस सी व बी का मुफ्त इलाज राज्य के 23 जिला अस्पतालों, तीन सरकारी मेडिकल कालेजों, 17 एआरटी केंद्रों, 14 ओएसटी सेंटरों व एक एसडीएच में होता है।

chat bot
आपका साथी