विश्व ख्याति प्राप्त देवी चित्रलेखा सुनाम में करेंगी भागवत कथा

श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति सुनाम की बैठक स्थानीय श्री नैना देवी मंदिर में समिति के अध्यक्ष राजीव मक्खन चेयरमैन अमित कौशल व कथा प्रोजेक्ट चेयरमैन यशपाल मंगला के नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 03:29 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 03:29 PM (IST)
विश्व ख्याति प्राप्त देवी चित्रलेखा सुनाम में करेंगी भागवत कथा
विश्व ख्याति प्राप्त देवी चित्रलेखा सुनाम में करेंगी भागवत कथा

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति सुनाम की बैठक स्थानीय श्री नैना देवी मंदिर में समिति के अध्यक्ष राजीव मक्खन, चेयरमैन अमित कौशल व कथा प्रोजेक्ट चेयरमैन यशपाल मंगला के नेतृत्व में हुई। बैठक में 30 नवंबर को होने वाली श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा को स्थगित करके अब 23 जनवरी को रखने का फैसला किया।

प्रधान राजीव मक्खन ने बताया कि कथा में विश्वविख्यात भागवत कथा वाचक देवी चित्रलेखा जी पहुंच रही हैं। समिति के लगभग 90 सदस्यों ने कथा संबंधी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। कथा 23 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगी। श्री बिहारी जी की छवि भक्तजनों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। प्रोजेक्ट चेयरमैन यशपाल मंगला ने बताया 29 जनवरी को एक भजन संध्या के माध्यम से बाबा चित्र विचित्र जी लोगों को आनंदित करेंगे। सह -प्रोजेक्ट चेयरमैन रजनीश संजू सचिव नवीन नीना व मनीष गुप्ता ने बताया कि समिति द्वारा 2 नवंबर को दिवाली के उपलक्ष्य में एक भव्य भजन संध्या व परिवारिक मिलनी स्थानीय गीता भवन में आयोजित की जाएगी। समिति के 90 सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहेंगे। एक सह- भोज का आयोजन भी किया जाएगा। एडवोकेट प्रवीन जैन, अशोक कांबली, गुरमीत सिंह सनी, अशोक वर्मा, डॉक्टर मनोज सिगला, रोहित निशांत गोयल, सनी, राकेश कुमार, आरएन कंसल, राजेश गर्ग, रजनीश संजू ,उमेश, सौरभ जैन ज्ञानचंद, करण बबला, मुकेश नागपाल कैशियर नवीन लकी व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी