दिड़बा के गीता भवन रोड पर अब नहीं होगा जलभराव

यूथ कांग्रेस के नेता जसविदर सिंह धीमान द्वारा गीता भवन रोड पर बनी कालोनी में गंदे पानी की निकासी के लिए 42 लाख रुपये की लागत से सीवरेज पाइप डालने के काम का उद्घाटन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:15 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:15 PM (IST)
दिड़बा के गीता भवन रोड पर अब नहीं होगा जलभराव
दिड़बा के गीता भवन रोड पर अब नहीं होगा जलभराव

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

यूथ कांग्रेस के नेता जसविदर सिंह धीमान द्वारा गीता भवन रोड पर बनी कालोनी में गंदे पानी की निकासी के लिए 42 लाख रुपये की लागत से सीवरेज पाइप डालने के काम का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के सर्वपक्षीय विकास हेतु ग्रांटें जारी कर रही है, ताकि कोई भी हिस्सा विकास कार्यों से वंचित न रहे। इसी कड़ी के तहत गीता भवन रोड पर घनी आबादी बस्ती है, लेकिन गंदे पानी की निकासी न होने से लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। स्कूल जाने वाले बच्चे व काम पर जाने वाले लोग कीचड़ से होकर जाने को मजबूर थे। उनकी मांग पर विधायक सुरजीत सिंह धीमान द्वारा विशेष तौर पर 42 लाख रुपये की ग्रांट जारी कर सीवरेज डालने का काम शुरू करवाया है, जिससे लोगों को गंदे पानी के जमावड़े से छुटकारा मिलेगा। इस मौके पर संदीप शर्मा, कुलभूषण गोयल, बलवंत सिंह, सुखपाल सिंह, गुलजार सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी