हड़ताल के चलते दो माह से अतिरिक्त सर्किलों का कामकाज बंद

दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब व रेविन्यू कानूनगो एसोसिएशन पंजाब के हड़तला के चलते काम रुके

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 05:23 PM (IST)
हड़ताल के चलते दो माह से अतिरिक्त सर्किलों का कामकाज बंद
हड़ताल के चलते दो माह से अतिरिक्त सर्किलों का कामकाज बंद

जागरण संवाददाता, संगरूर : दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब व रेविन्यू कानूनगो एसोसिएशन पंजाब की तालमेल कमेटी के आह्वान पर दी रिवेन्यू पटवार यूनियन का जिला स्तरीय धरना जिला प्रधान दीदार सिंह छोकरा व जिला प्रधान दी रेवेन्यू कानूनगों एसोसिएशन संगरूर पृथीचंद डाबला की अगुआई में जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष लगाया गया। इसमें जिले के पटवारियों, नंबरदारों, चौकीदारों, रिटायर्ड पटवारियों, कानूनगों व डीसी कार्यालय कर्मचारी यूनियन द्वारा शिरकत की। संबोधित करते हुए जिला प्रधान दीदार छोकरा ने कहा कि पटवार यूनियन लंबे समय से अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रही है। गत सात सप्ताह से पटवारियों द्वारा तहसील कंप्लेक्स में तहसील स्तरीय धरने लगा रखे हैं। 21 जून से समूह पंजाब में अतिरिक्त सर्कलों का काम बंद कर दिया गया है, जो मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा। उन्होंने मांग की कि 2015 में भर्ती पटवारियों का 18 महीने का ट्रेनिग समय प्रबोशन में शामिल करने, परखकाल का समय तीन से घटाकर दो वर्ष करने, तीन हजार नए पटवारियों की भर्ती करने, पे कमिशन की कमियों को दूर करने, पटवारियों को टैक्निकल ग्रेड देने, कंप्यूटर मुहैया करवाने, 2004 से पहले भर्ती पटवारियों पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, सात पटवर सर्किलों पर एक फील्ड कानूनगों सृजित किया जाए। रिवेन्यू पटवार यूनियन के राज्य प्रधान हरवीर सिंह ढींडसा ने कहा कि 28 अगस्त को पंजाब में दी रैविन्यू पटवार यूनियन पंजाब व दी रैविन्यू कानूनगो एसोसिएशन पंजाब की तालमेल कमेटी की 88 सदस्य बैठक होगी। धरने में किसान यूनियन के प्रवक्ताओं द्वारा शिरकत कर समर्थन दिया गया।

इस मौके पर डीसी कार्यालय यूनियन संगरूर के जिला प्रधान बलविदर सिंह अतरी, दी रिवेन्यू पटवार यूनियन जिला संगरूर के खजांची तरसेम सिंह, जिम्मी गोयल महासचिव, रिवेन्यू कानूनगों एसोसिएशन के सीनियर उप प्रधान गुरजीत सिंह, सीनियर उप प्रधान दविदर सिंह, खजांची त्रिलोचन सिंह, महासचिव भूपिदर सिंह सहित विभिन्न तहसील प्रधान संदीप सिंह, सुमनदीप सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी