महिलाओं के मुफ्त बस सफर ने तोड़ी प्राइवेट बस ट्रांसपोर्ट की कमर

राज्य में महिलाओं को दी गई फ्री बस सेवा से प्राइवेट बस ऑपरेटरों की कमर टूटने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 03:45 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:45 PM (IST)
महिलाओं के मुफ्त बस सफर ने तोड़ी प्राइवेट बस ट्रांसपोर्ट की कमर
महिलाओं के मुफ्त बस सफर ने तोड़ी प्राइवेट बस ट्रांसपोर्ट की कमर

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

राज्य में महिलाओं को दी गई फ्री बस सेवा से प्राइवेट बस आपरेटरों की कमर टूटने लगी है। इसके खिलाफ सब डिवीजन भवानीगढ़ में पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इससे पहले प्राइवेट बस आपरेटरों ने बैठक की। गत समय का हिसाब पेश किया गया। इसके पश्चात घाटा पड़ने से दुखी हुए आपरेटरों ने रोष व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस सफर शुरू होते ही प्राइवेट बसों का कारोबार ठंडे बस्ते में चला गया है। फ्री बस सेवा की शुरुआत के समय डीजल का रेट कम था, जो अब 92 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। ऐसे में किराया पूरा न मिलने से उन्हें घाटा पड़ रहा है। खाली बसें स्टैंड पर लगानी पड़ती हैं जबकि रोडवेज बसें खचाखच भरकर चलती हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इसका हल न निकाला तो मजबूरन बस की चाबियां मुख्यमंत्री के हवाले करेंगे।

धरमिदर कुमार कमल बस सुनाम, जोगिदर सिंह मैली अटाल बस, कर्मजीत सिंह सोही हरगोबिद बस, दियाकरन सिंह घुमाण ट्रांसपोर्ट, हरविदर सिंह रोडवेज, भुपिदर सिंह रंधावा रंधावा ट्रांसपोर्ट, राम लाल चावला, अमन ट्रैवल्ज व दूसरे बस ऑपरेटर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी