वार्षिक एथलेटिक्स मीट के विजेता सम्मानित

सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल खुर्द में एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:19 PM (IST)
वार्षिक एथलेटिक्स मीट के विजेता सम्मानित
वार्षिक एथलेटिक्स मीट के विजेता सम्मानित

संवाद सूत्र, मालेरकोटला (संगरूर)

सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल खुर्द में एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। कामनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता बाक्सर अमनदीप सिंह, एशियन गेम्स में पदक विजेता मोहम्मद यासर शाटपुटर, अमनदीप सिंह धालीवाल (शाटपुट) एशियन पदक विजेता व मोहम्मद हबीब जिला खेल अधिकारी मालेरकोटला मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। हेडमास्टर सज्जाद अली गौरिया ने आए मेहमानों का स्वागत करते हुए स्कूल की प्राप्तियों के बारे में प्रकाश डाला।

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी विद्यार्थियों के जीवन में अहमियत रखती हैं। खेल शारीरिक के साथ साथ मानसिक तौर पर भी तंदरुस्त बनाते हैं। कैरियर पक्ष से भी खेलों ने नया इतिहास बनाया है। बैज लगाने की रस्म प्रदीप कुमार व मोनिका बांसल ने अदा की। गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने समारोह का उद्घाटन किया। मोहम्मद हबीब जिला खेल अधिकारी मालेरकोटला ने ध्वज फहराने की रस्म अदा की। उन्होंने स्कूल में किए गए प्रबंध व सुंदर छवि के लिए हैड मास्टर सज्जाद अली गोरिया समेत समूची टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूल किसी पक्ष से निजी स्कूलों से कम नहीं।

मोहम्मद यासिर व अमनदीप सिंह धालीवाल ने भी अपने भाषण दौरान विद्यार्थियों को खेलों प्रति उत्साहित किया और खेल संबंधी कई गुर सांझे किए। दलबारा सिंह व सबीहा सुल्तान ने संयुक्त तौर पर मंच संचालन किया। बाक्सर अमनदीप सिंह ने स्कूल द्वारा किए प्रयासों की सराहना की और विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।

रमनदीप सिंह व हरदीप सिंह दोनों डीपीई, गुरजीत सिंह, मोहम्मद सलीम, टीमिश बत्ता द्वारा रैफरी तथा शिफाली जैन, गगनदीप कौर व मनदीप कौर ने स्कोरर की भूमिका निभाई।

हेड मास्टर मोहम्मद हबीब, हेड मास्टर मोहम्मद इमरान, मास्टर गुलरेज आबिद, मोहम्मद रमजान एचटी, रशीद आर्यन गलोलबल लैंड स्केप, मोहम्मद इमरान जूडो कोच, नितिन गोयल मैनेजर पंजाब ग्रामीण बैंक शेरगढ़ चीमा, गुरजीत सिंह, सुरिदर कुमार, संदीप कौर, शहनाज बेगम, कमल कहल, प्रवी, कमल आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी