लड़कियों के कालेज को बंद नहीं होने देंगे, सीएम को लिखेंगे पत्र: चीमा

संगरूर में चल रहे एक वूमेन कालेज को बंद होने से रोकने के लिए लोकराय पैदा की जाएगी ताकि लड़कियों के लिए खासतौर पर बने कालेज का अस्तित्व बचाया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 06:12 PM (IST)
लड़कियों के कालेज को बंद नहीं होने देंगे, सीएम को लिखेंगे पत्र: चीमा
लड़कियों के कालेज को बंद नहीं होने देंगे, सीएम को लिखेंगे पत्र: चीमा

जागरण संवाददाता, संगरूर

संगरूर में चल रहे एक वूमेन कालेज को बंद होने से रोकने के लिए लोकराय पैदा की जाएगी, ताकि लड़कियों के लिए खासतौर पर बने कालेज का अस्तित्व बचाया जा सके।

आप के सीनियर नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि उक्त कालेज में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली लड़कियां पढ़ती हैं। कालेज मैनेजमेंट का कहना है कि आ‌र्ट्स कक्षाओं से कालेज को घाटा पड़ रहा है, जिसकी वजह से कालेज बंद हो सकता है। मैनेजमेंट की दलील को सिर से खारिज करते चीमा ने कहा कि इसकी वजह आ‌र्ट्स कक्षाएं नहीं हैं। इसके असल कारण का पता करना बेहद जरूरी है। इस संबंधी वह मुख्यमंत्री पंजाब को पत्र लिखकर स्थिति की जानकारी देंगे।

दूसरी तरफ कालेज बचाओ मंच की बैठक दौरान डा. एएस मान व मोहन शर्मा ने कहा कि कालेज किसी कीमत पर बंद नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके प्रवीन बांसल, स्वामी रविदर गुप्ता, जगननाथ गोयल, सुरिदरपाल सिदकी, सतोख कौर, शविदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी