शहीद की डायरी व पिस्टल को भारत लाया जाएगा : कैप्टन

शहीद ऊधम सिंह के 82वें शहीदी दिवस पर हुए राज्य स्तरीय समागम को संबोधित करते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने कहा कि वह शहीद की डायरी व पिस्टल को यूके से वापस लाने संबंधी पूरे मामले को केंद्रीय विदेश मंत्रालय (भारत सरकार) के सामने रखेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:55 PM (IST)
शहीद की डायरी व पिस्टल को भारत लाया जाएगा : कैप्टन
शहीद की डायरी व पिस्टल को भारत लाया जाएगा : कैप्टन

संवाद सहयोगी, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : शहीद ऊधम सिंह के 82वें शहीदी दिवस पर हुए राज्य स्तरीय समागम को संबोधित करते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने कहा कि वह शहीद की डायरी व पिस्टल को यूके से वापस लाने संबंधी पूरे मामले को केंद्रीय विदेश मंत्रालय (भारत सरकार) के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले जद्दोजहद के बाद 40 वर्ष बाद विदेश से शहीद की अस्थियां उनके पुश्तैनी शहर सुनाम पहुंची थीं। अब उनके जनरल ओडवायर को मारने में इस्तेमाल किए स्काटलैंड पड़े पिस्टल व निजी डायरी को भी भारत लाया जाएगा। वह भारत सरकार से बात करेंगे कि मामले को ब्रिटिश हाई कमीशन के पास उठाएं। पंजाब सरकार यादगार को विश्व स्तरीय एतिहासिक यादगार के तौर पर बनाना चाहती है। आजादी संग्राम में बलिदान देने वालों की याद में और यादगारें भी बनवाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी