पटियाला की महारैली में सरकार के खिलाफ बोलेंगे हल्ला

पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स सांझा फ्रंट पंजाब द्वारा 29 जुलाई को पटियाला में की जा रही महारैली की तैयारी को लेकर डीटीएफ द्वारा गदर मेमोरियल भवन संगरूर में बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:09 PM (IST)
पटियाला की महारैली में सरकार के खिलाफ बोलेंगे हल्ला
पटियाला की महारैली में सरकार के खिलाफ बोलेंगे हल्ला

जागरण टीम, संगरूर/सुनाम (संगरूर) : पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स सांझा फ्रंट पंजाब द्वारा 29 जुलाई को पटियाला में की जा रही महारैली की तैयारी को लेकर डीटीएफ द्वारा गदर मेमोरियल भवन संगरूर में बैठक की गई।

फेडरेशन के नेता हरजीत सिंह बालियां, रघवीर सिंह व सुषमा अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लगातार मुलाजिम व पेंशनर विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं, जिससे मुलाजिम वर्ग में रोष पाया जा रहा है। पंजाब सरकार मुलाजिमों को महंगाई भत्ते का भुगतान न कर नाइंसाफी कर रही है। रोष स्वरूप पटियाला में होने वाली हल्ला बोल महारैली में जिला संगरूर से विभिन्न विभागों के सैकड़ों मुलाजिम हिस्सा लेंगे। मुलाजिम नेता स्वर्णजीत सिंह, निर्भय सिंह, गुरबचन सिंह, मेघराज आदि उपस्थित थे।

उधर, सुनाम यूनिट द्वारा प्रेम चंद अग्रवाल स्टेट वित्त सचिव, गुरबख्श सिंह अध्यक्ष, शमिदर सिंह महासचिव, गुरदयाल सिंह सीनियर उपाध्यक्ष, कृष्ण गोयल वित्त सचिव, चेत राम ढिल्लों, राजिदर कुमार, अमरीक सिंह खन्ना, प्रकाश सिंह, चमकौर सिंह, कुलदीप पाठक, सविदर सिंह, बिक्कर सिंह, डा. राज कुमार बंदलिश की तरफ से महारैली में शिरकत करने का एलान किया गया। प्रेम चंद अग्रवाल, शमिदर सिंह सिद्धू, प्रिसिपल गुरबख्श सिंह जखेपल के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी