तबादला नीति में धक्केशाही व मनमानी नहीं करेंगे बर्दाश्त: टीचर्स यूनियन

गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स यूनियन पंजाब के राज्य प्रधान सुरिदर कुमार महासचिव बलकार वलटोहा सीनियर उपप्रधान प्रेम चावला वित्त सचिव नवीन सचदेवा प्रेस सचिव प्रवीन कुमार ने शिक्षा मंत्री सिगला से मांग की कि शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापक तबादले नीति 2019 के तहत मौजूदा स्टेशन पर दो वर्ष की ठहर की शर्त खत्म कर दूर इलाके में बैठे अध्यापकों के तबादले किए जाएं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:15 PM (IST)
तबादला नीति में धक्केशाही व मनमानी नहीं करेंगे बर्दाश्त: टीचर्स यूनियन
तबादला नीति में धक्केशाही व मनमानी नहीं करेंगे बर्दाश्त: टीचर्स यूनियन

जागरण संवाददाता, संगरूर: गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स यूनियन पंजाब के राज्य प्रधान सुरिदर कुमार, महासचिव बलकार वलटोहा, सीनियर उपप्रधान प्रेम चावला, वित्त सचिव नवीन सचदेवा, प्रेस सचिव प्रवीन कुमार ने शिक्षा मंत्री सिगला से मांग की कि शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापक तबादले नीति 2019 के तहत मौजूदा स्टेशन पर दो वर्ष की ठहर की शर्त खत्म कर दूर इलाके में बैठे अध्यापकों के तबादले किए जाएं।

उन्होंने कहा कि विभाग के कई अध्यापक अपने घर से दूर सरहदी क्षेत्रों में सेवा दे रहे हैं। इन अध्यापकों की मौजूदा स्टेशनों पर दो वर्ष के ठहर से तीन महीने कम बनती है। इनकी नियुक्ति 2019 में हुई थी। अब उनका दो वर्ष से कुछ समय ठहर कम है, लेकिन तबादले के इच्छुक बड़ी संख्या में अध्यापकों को तीसरे राउंड के तबादले के लिए विचारा नहीं जा रहा। बार्डर एरिया पर 3582 के तहत भर्ती अध्यापक, नए नियुक्ति हैड टीचर सेंटर हेड टीम व दूसरे अध्यापक अपने घर से दूर हैं। सभी को दो वर्ष की ठहर से छूट देकर नजदीकी स्टेशनों पर तबादले किए जाएं। मौके पर अध्यापक नेता सिदरपाल सिंह, बलजिदर सिंह, जसविदर सिंह, जसपाल सिंह, जीवन दास, मनदीप कुमार आदि मौजूद थे।

जागरण संवाददाता, संगरूर: गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स यूनियन पंजाब के राज्य प्रधान सुरिदर कुमार, महासचिव बलकार वलटोहा, सीनियर उपप्रधान प्रेम चावला, वित्त सचिव नवीन सचदेवा, प्रेस सचिव प्रवीन कुमार ने शिक्षा मंत्री सिगला से मांग की कि शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापक तबादले नीति 2019 के तहत मौजूदा स्टेशन पर दो वर्ष की ठहर की शर्त खत्म कर दूर इलाके में बैठे अध्यापकों के तबादले किए जाएं।

उन्होंने कहा कि विभाग के कई अध्यापक अपने घर से दूर सरहदी क्षेत्रों में सेवा दे रहे हैं। इन अध्यापकों की मौजूदा स्टेशनों पर दो वर्ष के ठहर से तीन महीने कम बनती है। इनकी नियुक्ति 2019 में हुई थी। अब उनका दो वर्ष से कुछ समय ठहर कम है, लेकिन तबादले के इच्छुक बड़ी संख्या में अध्यापकों को तीसरे राउंड के तबादले के लिए विचारा नहीं जा रहा। बार्डर एरिया पर 3582 के तहत भर्ती अध्यापक, नए नियुक्ति हैड टीचर सेंटर हेड टीम व दूसरे अध्यापक अपने घर से दूर हैं। सभी को दो वर्ष की ठहर से छूट देकर नजदीकी स्टेशनों पर तबादले किए जाएं। मौके पर अध्यापक नेता सिदरपाल सिंह, बलजिदर सिंह, जसविदर सिंह, जसपाल सिंह, जीवन दास, मनदीप कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी