शहीदी दिवस पर सीएम को नहीं देने देंगे श्रद्धांजलि

फ्रीडम फाइटर परिवारों द्वारा 300 यूनिट बिजली माफी संबंधी पावरकाम से होने वाली बैठक रद होने के रोष में शनिवार को शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर सरकारी प्रवक्ताओं के घेराव का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:24 PM (IST)
शहीदी दिवस पर सीएम को नहीं देने देंगे श्रद्धांजलि
शहीदी दिवस पर सीएम को नहीं देने देंगे श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, संगरूर : फ्रीडम फाइटर परिवारों द्वारा 300 यूनिट बिजली माफी संबंधी पावरकाम से होने वाली बैठक रद होने के रोष में शनिवार को शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर सरकारी प्रवक्ताओं के घेराव का एलान किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि नहीं देने दी जाएगी। फ्रीडम फाइटर उतराधिकारी संगठन के राज्य सचिव मेजर सिंह बरनाला ने बताया कि पंजाब सरकार ने एक वर्ष पहले स्वतंत्रता सेनानियों के वारिसों व परिवारों को 300 यूनिट बिजली माफ करने का एलान किया था। मुख्यमंत्री पंजाब ने बीस जुलाई को जुबानी एलान भी किया था, परंतु अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। इसके रोष में संगठन द्वारा चेयरमैन बिजली बोर्ड पटियाला के कार्यालय व मोती महल समक्ष धरना दिया था, जिस पर एसडीएम द्वारा लिखती तौर पर 30 जुलाई को सचिव पावरकाम पंजाब व सिविल सचिव वन चंडीगढ़ संगठन नेताओं से बैठक का समय दिया था, लेकिन एक दिन पहले ही बैठक सचिव का तबादला होने की वजह बताकर रद कर दी। राज्य सचिव मेजर सिंह ने कहा कि यदि नोटिफिकेशन जारी न हुआ तो सुनाम में सरकार व जिला प्रशासन के किसी प्रवक्ता को श्रद्धाजलि भेंट नहीं करने दी जाएगी। ऐसे में यदि कोई घटना हुई तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर जिला प्रधान सियासत सिंह संगरूर, मनजीत सिंह जिला सचिव, जगदीप सिंह जिला प्रधान पटियाला, निर्भय सिंह जिला प्रधान बठिडा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी