बिजली सप्लाई न मिलने पर किसानों ने ग्रिड घेरा

धान के सीजन में बिजली विभाग द्वारा खेतों के लिए सही ढंग से सप्लाई न दिए जाने से किसान रात-रात भर खेतों में जागने को मजबूर हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:52 PM (IST)
बिजली सप्लाई न मिलने पर किसानों ने ग्रिड घेरा
बिजली सप्लाई न मिलने पर किसानों ने ग्रिड घेरा

जागरण टीम, दिड़बा/अमरगढ़, (संगरूर): धान के सीजन में बिजली विभाग द्वारा खेतों के लिए सही ढंग से सप्लाई न दिए जाने से किसान रात-रात भर खेतों में जागने को मजबूर हो रहे हैं। रोष में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के ब्लॉक प्रधान दर्शन सिंह शादीहरी की अगुवाई में किसानों ने दिड़बा ग्रिड का घेराव कर पावरकाम व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

किसानों ने कहा कि एकतरफ सरकार द्वारा किसानों को आठ घंटे सप्लाई यकीनी बनाई गई है दूसरी तरफ उनकी फसलें पानी न मिलने से सूखने लगी हैं। केवल चार घंटे ही सप्लाई मिल पा रही है। फसल को पानी देने में कठिनाई महसूस हो रही है। दिड़बा एसडीओ शहरी रोहित गुप्ता व दिहाती नरेश कुमार द्वारा किसानों को जल्द आठ घंटे सप्लाई देने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया, जिसके बाद किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें आठ घंटे सप्लाई न मिली तो संघर्ष ओर तेज किया जाएगा। इस मौके मलकीत सिंह, हरबंस सिंह, धन्ना सिंह आदि उपस्थित थे।

उधर, अमरगढ़ में किसानों द्वारा पूरी सप्लाई न मिलने के रोष में मालेरकोटला-पटियाला मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर नारेबाजी की। इससे राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। किसानों ने विभाग व सरकार से आठ घंटे बिजली सप्लाई देने की मांग की। इस मौके पर एसडीओ हरप्रीत सिंह ने किसानों को आठ घंटे सप्लाई देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे मुख्य थाना अफसर अमरगढ़ सुखदीप सिंह द्वारा आवाजाई बहाल करवाकर रास्ता साफ करवाया गया।

chat bot
आपका साथी