लेबर कार्ड के लिए जन्म व स्कूल सर्टिफिकेट की शर्त हटाने प्रशंसनीय

पंजाब सरकार ने लेबर कार्ड बनाने हेतु जन्म सर्टिफिकेट व स्कूल सर्टिफिकेट की शर्त खत्म कर आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर कार्ड व राशन कार्ड में से कोई दो दस्तावेज जमा करवाकर लेबर कार्ड बनाकर भलाई स्कीमों का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 04:20 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 04:20 PM (IST)
लेबर कार्ड के लिए जन्म व स्कूल सर्टिफिकेट की शर्त हटाने प्रशंसनीय
लेबर कार्ड के लिए जन्म व स्कूल सर्टिफिकेट की शर्त हटाने प्रशंसनीय

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)

पंजाब सरकार ने लेबर कार्ड बनाने हेतु जन्म सर्टिफिकेट व स्कूल सर्टिफिकेट की शर्त खत्म कर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड व राशन कार्ड में से कोई दो दस्तावेज जमा करवाकर लेबर कार्ड बनाकर भलाई स्कीमों का एलान किया है। इसका स्वागत करते हुए बिल्डिग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड पंजाब के सदस्य व कंस्ट्रक्शन वर्कर्स यूनियन पंजाब के चेयरमैन सुशील शर्मा एडवोकेट ने कहा कि पंजाब सरकार ने कोरोना पाजिटिव आने वाले मजदूरों व उनके पारिवारिक सदस्यों को 1500 रुपये वित्तीय सहायता देने की मंजूरी बिल्डिग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड को दे दी है। साथ ही निर्माण मजदूरों की भलाई हेतु डिग्री कोर्स करने वाले मजदूरों के बच्चों के लिए वजीफा 25 से बढ़ाकर 35 हजार, लड़कियों का वजीफा 30 से बढ़ाकर 40 हजार करना, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स करने वाली लड़कियों के होस्टल का वजीफा 40 से बढ़ाकर 50 हजार करना, लड़कियों का वजीफा 45 हजार से बढ़ाकर 55 हजार करना, मजदूर कर्मियों की बेटियों के शादी की शगुन स्कीम 31 से बढ़ाकर 51 हजार कर राहत प्रदान की है। मजदूर की हादसे में मौत होने पर बोर्ड पास रजिस्टर्ड व अनरजिस्टर्ड कर्मियों को दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। वेलफेयर बोर्ड की ओर से भलाई स्कीमों का लाभ लेने के लिए आवेदक पत्र जमा करवाने की समय सीमा छह महीने से बढ़ाकर एक वर्ष कर दी है। इस प्रकार सरकार ने मजदूर पक्षीय होने का सबूत दिया है। इसलिए वह जल्द पंजाब के विभिन्न जिलों में मजदूर जागरूकता कैंप लगाकर निर्माण मजदूरों को उनके हकों के बारे में जानकारी देंगे।

chat bot
आपका साथी