सुल्ताना के शहर में काली झंड़ियां लेकर जल कर्मियों ने बोला हल्ला

जल सप्लाई तालमेल सांझा फ्रंट पंजाब की अगुआई में जल सप्लाई वर्करों द्वारा अपनी मांगों की पूर्ति के लिए कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के शहर में हल्ला बोल विशाल रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:28 PM (IST)
सुल्ताना के शहर में काली झंड़ियां लेकर जल कर्मियों ने बोला हल्ला
सुल्ताना के शहर में काली झंड़ियां लेकर जल कर्मियों ने बोला हल्ला

संवाद सूत्र, मालेरकोटला

जल सप्लाई तालमेल सांझा फ्रंट पंजाब की अगुआई में जल सप्लाई वर्करों द्वारा अपनी मांगों की पूर्ति के लिए कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के शहर में हल्ला बोल विशाल रोष प्रदर्शन किया। शहर के कूका कलर में सैकड़ों वर्करों ने रोष धरना दिया गया। इससे पहले रोष मार्च कूका कलर से जरग चौक से होता हुआ सरहंदी गेट, बस स्टैंड व केलों वाला चौंक से गुजरा। कैबिनेट मंत्री रजिया सुलताना के ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रोग्राम में पहुंचने पर काली झंडिया लेकर नारेबाजी की गई। केलों वाला चौंक में लगे धरने को संबोधित करते हुए फ्रंट के कनवीनर संदीप कुमार, सुखजीत सिंह व दलवीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना लंबे समय से विभाग में इंनलिस्टमेंट, आउटसोर्स व ग्राम पंचायत सेनिटेशन कमेटियों के जरिए काम करते कर्मियों की मांगों को हल करने की बजाय झूठे वादे कर रही हैं। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा रोष को बढ़ता देखकर फ्रंट के पैनल से मंत्री की बैठक करवाई जिसमें 10 दिसबर को चंडीगढ़ में मांगों को हल करने का आश्वासन दिया गया। फ्रंट के नेता दविदर सिंह व बेअंत सिंह ने कहा कि घर-घर रोजगार देने वाली पंजाब सरकार द्वारा झूठे वादे कर बेरोजगारों से धोखा किया जा रहा है। यदि सरकार ने कर्मियों के रोजगार का ठोस हल न निकाला तो 11 दिसबर को कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के हलके मालेरकोटला में पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। इस मौके हंसा सिंह बरनाला, सुखविदर सिंह, सतनाम सिंह, मेहर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी