पेंडू जल घरों की चाबियां अधिकारियों को दी, आज से दो दिन की छुट्टी पर गए जल सप्लाई कर्मी

जल सप्लाई व सैनिटेशन विभाग में इनलिस्टमैंट कंपनियों सोसायटियों आऊटसोर्सिंग अधीन पेंडू जल घरों व कार्यालय में विभिन्न पोस्टों पर सेवाएं दे रहे ठेका आधारित वर्करों ने अगले दो दिन ठेका कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर कामछोड़ हड़ताल का एलान किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:40 PM (IST)
पेंडू जल घरों की चाबियां अधिकारियों को दी, आज से दो दिन की छुट्टी पर गए जल सप्लाई कर्मी
पेंडू जल घरों की चाबियां अधिकारियों को दी, आज से दो दिन की छुट्टी पर गए जल सप्लाई कर्मी

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला

जल सप्लाई व सैनिटेशन विभाग में इनलिस्टमैंट, कंपनियों, सोसायटियों, आऊटसोर्सिंग अधीन पेंडू जल घरों व कार्यालय में विभिन्न पोस्टों पर सेवाएं दे रहे ठेका आधारित वर्करों ने अगले दो दिन ठेका कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर कामछोड़ हड़ताल का एलान किया। 3 व 4 अगस्त को सामूहिक छुट्टी लेकर विभागीय कामों का मुकम्मल बायकाट करके सब डिवीजन स्तर पर लगातार रोष प्रर्दशन किए जाएंगे। पंजाब भर के जल सप्लाई कर्मियों द्वारा अपने कार्यालयों में अधिकारियों को वाटर सप्लाई टंकियों की चाबियां सौंप दी गई हैं व रात 12 बजे से 4 अगस्त रात 12 बजे तक लगातार 48 घंटे छुट्टी पर वर्कर रहेंगे। जल सप्लाई ठेका वर्करों को रैगूलर करने के लिए विभाग द्वारा पहले तैयार की प्रपोजल को तुरंत लागू करना व संबंधित विभाग में ठेका वर्करों को मर्ज करके रैगूलर करना, कुटेशन सिस्टम बंद करना, किसी भी ठेका कर्मी की छांटी न करना व वर्करों की तनख्वाह 18000 रुपए करना, पंजाब सरकार से जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग अधीन चल रहे पेंडू जल घरों का प्रबंध स्पैशल प्रर्पज कंपनी को देने के फैसले को रद करना, ग्रामीण जल घरों का पंचायतीकरण/निजीकरण बंद करना, पंचायतों को सौंपी जल सप्लाई स्कीमों को दोबारा विभाग लेकर लोगों की पीने वाले पानी की बुनियादी सहूलियत का प्रबंध खुद सरकार द्वारा करना, नए किरत व खेती कानूनों को तुरंत रद करने की मांगें की। इस मौके संदीप खां, ओमकार सिंह, जगरूप सिंह, प्रदूमण सिंह, गुरविदर सिंह बाठ, रूपिदर सिंह, जसप्रीत सिंह, हाकमत सिंह, सुरेश कुमार, मनप्रीत सिंह, राज वरण, तेजिन्द्र सिंह मान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी