वाटर सप्लाई व सेनिटेशन वर्कर यूनियन की बैठक 25 को

बरनाला जल सप्लाई व सेनिटेशन वर्कर यूनियन पंजाब के सूबा मीत प्रधान हंसा सिंह मोड़ नाभा में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 03:56 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 03:56 PM (IST)
वाटर सप्लाई व सेनिटेशन वर्कर यूनियन की बैठक 25 को
वाटर सप्लाई व सेनिटेशन वर्कर यूनियन की बैठक 25 को

जागरण संवाददाता, बरनाला : जल सप्लाई व सेनिटेशन वर्कर यूनियन पंजाब के सूबा मीत प्रधान हंसा सिंह मोड़ नाभा, जिला प्रधान बरनाला कुलवंत सिंह गागेवाल, जिला प्रैस सचिव हरदीप सिंह बरनाला ने बताया कि संगठन द्वारा वर्करों की मुख्य मांगों को समाधान करवाने के लिए आर पार के संघर्ष का ऐलान कर दिया है। इसके तहत जिला बरनाला की मीटिग 25 फरवरी को करने के उपरांत जिले में लामबंदी की जाएगी, इस संघर्ष में परिवार अपने बच्चों के साथ शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जल सप्लाई विभाग में विगत लंबे समय से इनलिस्टमेंट व आउटसोर्सिंग नीति के द्वारा काम करते फील्ड व दफ्तरी कर्मचारियों को विभाग के अधीन लाकर रेगुलर किया जाए, फील्ड व दफतरी स्टाफ के वर्करों से पांच-पांच पस्दों का काम लिया जा रहा है, जैसे पंप ऑपरेटर, माली कम चौकीदार, बिल क्लर्क, सीवरमैन व दफ्तरी स्टाफ डाटा एंटरी अपरेटर, कंप्यूटर अपरेटर, लेजर कीपर, टेक्नीकल हेल्पर व काम करते कर्मचारी को किसी एक पोस्ट का वेतन पूरा नहीं दिया जा रहा व ना ही काम कानून के मुताबिक ईपीएफ व इएसआई सप्ताहिक छुट्टी व मेडिकल सुविधा दी जाती है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा 11 मार्च 2020 को जल सप्लाई विभाग के मुख्य दफ्तर पटियाला में लगातार मोर्चा लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा अपनी मांगों को पूर्ण तौर पर लागू करवाने के लिए संगठन के नेता हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पंजाब सरकार व जल सप्लाई विभाग की होगी।

chat bot
आपका साथी