खतरे के निशान तक पहुंचा घग्गर का जलस्तर, गांव व खेत जलमग्न, लोगों का पलायन शुरू

गत दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण घग्गर दरिया का जलस्तर शनिवार को 748.5 फीट तक पहुंच गया है जिसके बाद जलस्तर खतरे के निशान के बेहद करीब है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:50 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:50 PM (IST)
खतरे के निशान तक पहुंचा घग्गर का जलस्तर, गांव व खेत जलमग्न, लोगों का पलायन शुरू
खतरे के निशान तक पहुंचा घग्गर का जलस्तर, गांव व खेत जलमग्न, लोगों का पलायन शुरू

अंकुर सिगला, मूनक (संगरूर)

गत दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण घग्गर दरिया का जलस्तर शनिवार को 748.5 फीट तक पहुंच गया है, जिसके बाद जलस्तर खतरे के निशान के बेहद करीब है। किनारों की मजबूती के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है। दूसरी तरफ किसान अपने दम पर काम पर लगे हैं।

घग्गर कमेटी के किसान मेघ सिंह, जीत सिंह, प्रगट सिंह, मेवा सिंह, सुक्खा सिंह, गुरजंट सिंह आदि ने कहा कि बरसात से अब तक 5400 एकड़ से अधिक फसल डूब चुकी है। गांव बलरां, देहलां, पापड़ा, बुशैहरा, मकोरड़ साहिब, सूरजभैणी आदि दर्जनों गांव के घरों में पानी घुस गया है। लोग घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

एसडीओ ड्रेनज विभाग के चेतन गुप्ता ने कहा कि पानी की स्थिति स्थिर है जिससे पानी कम होने के आसार है। यदि पानी बढ़ता है तो उससे निपटने हेतु प्रबंध किए जाएंगे। एसडीएम प्रमोद गुप्ता, एक्सीयन ड्रेनज विभाग गगनदीप सिंह, एसडीओ ड्रेनज चेतन गुप्ता, बीडीपीओ मूनक सरबजीत कौर, एसडीओ बिजली बोर्ड जोधा सिंह, घग्गर कमेटी के सदस्य मेघ सूरजभैणी, कुलविदर सिंह, काला सिंह, मान सिंह, सरबजीत सिंह व किसान उपस्थित थे। ---------------------

घरों से सामान उठाकर निकलने लगे लोग मूनक के गांव व खेतों पर कहर बरसा रहे घग्गर दरिया ने लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। घरों में चार-चार फीट तक पानी कई इलाकों में भर गया है, जिससे दीवारें ढह रही हैं। बढ़ते जलस्तर से गांव डूबने की नौबत आन पहुंची है, जिससे बचने के लिए गांव बलरां के कई घरों से लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है। पीड़ित गुरतेज सिंह ने बताया कि घरों में बारिश के पानी की निकासी न होने से उन्हें परेशानी हो रही है। हालात बद से बदत्तर हो गए हैं। ऐसे में उन्हें घर का सामान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी ने अब तक उनकी खबर नहीं ली। ---------------------

डीसी ने किया दौरा शनिवार को डीसी संगरूर रामवीर द्वारा प्रभावित इलाकों दौरा किया गया। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिलाया कि प्रशासन द्वारा बाढ़ के हालातों से निपटने हेतु तैयारी कर ली है। किसी की फसल डूबने नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी