रणकेश्वर मंदिर रणिके के दर्शन करने पहुंची पैदल यात्रा

श्री शिव भोले पैदल यात्रा मंडली संगरूर द्वारा पैदल यात्रा की लड़ी के तहत 179वीं पैदल यात्रा संगरूर से रणकेश्वर मंदिर रणीके धूरी के लिए सुबह पांच बजे प्राचीन शिव मंदिर बगीचीवाला संगरूर से रवाना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:45 PM (IST)
रणकेश्वर मंदिर रणिके के दर्शन करने पहुंची पैदल यात्रा
रणकेश्वर मंदिर रणिके के दर्शन करने पहुंची पैदल यात्रा

जागरण संवाददाता, संगरूर

श्री शिव भोले पैदल यात्रा मंडली संगरूर द्वारा पैदल यात्रा की लड़ी के तहत 179वीं पैदल यात्रा संगरूर से रणकेश्वर मंदिर रणीके धूरी के लिए सुबह पांच बजे प्राचीन शिव मंदिर बगीचीवाला संगरूर से रवाना हुई। पैदल यात्री भोलेशंकर की सजाई पालकी के साथ-साथ भोले बाबा के जयकारे लगाते जा रहे थे। पैदल यात्रियों के लिए गांव हरेड़ी, कांझला में संस्था के सदस्य भगवान दास शर्मा व रमन कुमार के परिवार द्वारा जलपान का प्रबंध किया गया।

मंडली के प्रधान गोबिदर शर्मा ने बताया कि पैदल यात्रा चंगाल, कांझला व स्वामी रामगिरि महाराज के डेरे से माथा टेकने के बाद आगे रणकेश्वर मंदिर रणीके तक पहुंची। जहां पर भोले शंकर के दर्शन करने के बाद वापस संगरूर लौटी। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर से डेरे के रामगिरि महाराज की अगुवाई में श्री रामायण चरित्र के अखंड पाठ करवाए गए। समाप्ति पर हवन करवाया गया। अब आगामी 180वीं पैदल यात्रा 31 दिसंबर मंगलवार को जाएगी। राज कुमार, सुरिदर कुमार, पूनम शर्मा, सुखपाल शर्मा, गोपाल दास, गुरमेल सिंह, सुनील कुमार, प्रदीप प्रेम, हरप्रीत कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी