शराब ठेकेदारों पर कार्रवाई की खातिर ग्रामीणों ने लगाया धरना

नजदीकी गांव चौदा निवासियों ने शराब के ठेके के समक्ष इक्ट्ठे होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:58 PM (IST)
शराब ठेकेदारों पर कार्रवाई की खातिर ग्रामीणों ने लगाया धरना
शराब ठेकेदारों पर कार्रवाई की खातिर ग्रामीणों ने लगाया धरना

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर)

नजदीकी गांव चौदा निवासियों ने शराब के ठेके के समक्ष इक्ट्ठे होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार द्वारा दिए निर्देशों का पुलिस प्रशासन ही उल्लंघन कर रहा है। गांव में शराब के ठेकेदार द्वारा प्रशासन की मिलीभगत से शराब बेची जा रही है। दूसरी जरूरी वस्तुओं वाले दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। थाना अमरगढ़ के मुख्य अफसर सुखदीप सिंह व डीएसपी अहमदगढ़ राजन शर्मा ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की। लोगों की मांग पर गांव चौंदा व उपोकी में शराब की दुकान से छेद के जरिए चोरी छिपे शराब बेचने वाले लेखराज, प्रमोद कुमार उपोकी पर मामला दर्ज किया गया। गांव निवासी जसविदर सिंह व हरप्रीत सिंह ने कहा कि कारिदों पर मामला दर्ज करने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने डीसी संगरूर से मांग की कि रात को चोरी छिपे शराब बेचने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी