ग्रामीणों ने घेरा थाना चीमा, सरपंच व उसके भाई पर अपशब्द बोलने के आरोप

क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गांव बख्शीवाला के सरपंच व उसके भाई द्वारा मनरेगा मजदूरों को अपशब्द बोलने के खिलाफ थाना चीमा के समक्ष धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:20 PM (IST)
ग्रामीणों ने घेरा थाना चीमा, सरपंच व उसके भाई पर अपशब्द बोलने के आरोप
ग्रामीणों ने घेरा थाना चीमा, सरपंच व उसके भाई पर अपशब्द बोलने के आरोप

संवाद सूत्र, चीमा (संगरूर)

क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गांव बख्शीवाला के सरपंच व उसके भाई द्वारा मनरेगा मजदूरों को अपशब्द बोलने के खिलाफ थाना चीमा के समक्ष धरना लगाया। क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब के प्रांतीय नेता धर्मपाल सिंह, जिला नेता बिमल कौर, हंसा सिंह, बिट्टू सिंह, गुरमीत सिंह, छिदरपाल कौर, संदीप कौर, परमजीत कौर ने कहा कि 16 अप्रैल को एडीसी (डी) संगरूर द्वारा मनरेगा मजदूरों के साथ हुई धक्केशाही को बंद करने व जेसीबी से करवाया जा रहा काम बंद करने का आदेश दिया था, परंतु सरपंच ने एडीसी के आदेशों की परवाह नहीं की। सरपंच व उसके भाई ने कथित तौर पर मनरेगा मजदूरों को जातिसूचक अपशब्द कहे। पुलिस प्रशासन ने भी मजदूरों की बात नहीं सुनी। इस बेइंसाफी के खिलाफ थाना चीमा के समक्ष धरना लगाने को मजबूर हुए हैं। यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि इंसाफ न मिला तो 19 अप्रैल को एडीसी दफ्तर संगरूर के समक्ष धरना लगाएंगे।

उधर गांव बख्शीवाला के सरपंच मिट्ठू सिंह ने कहा कि मनेरगा मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा उसके व उसके भाई के खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं बल्कि यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती जेसीबी बंद करवाई। इस संबंधी थाना चीमा में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। सरपंच ने कहा कि नए बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में विभाग के आदेशों पर ही पिछले कई महीनों से जेसीबी चल रही है, जबकि जहां पर मनरेगा मजदूरों की जरूरत होती है, वहां पर पहल के आधार पर मजदूरों से काम लिया जाता है। --------------------

यूनियन के कार्यकर्ताओं व सरपंच को रविवार बातचीत के लिए बुलाया गया है। दोनों पक्षों की बैठक करवाकर मसले को हल करवाया जाएगा। ---लखवीर सिह, थाना चीमा के प्रमुख

chat bot
आपका साथी