गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई से ग्रामीणों ने जताया रोष

शहर के वार्ड नंबर छह के निवासियों ने घर के नल से गंदा व बदबूदार पानी आने पर जल आपूर्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 10:22 PM (IST)
गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई से ग्रामीणों ने जताया रोष
गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई से ग्रामीणों ने जताया रोष

संवाद सूत्र, चीमा (संगरूर) : शहर के वार्ड नंबर छह के निवासियों ने घर के नल से गंदा व बदबूदार पानी आने पर जल आपूर्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। बोतल में डाले हुए नल के गंदे पानी को दिखाते हुए वार्ड निवासी जगजीत सिंह, गुरमेल सिंह व हरी सिंह ने बताया कि उनके घरों में लंबे समय से गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है। इस बारे में में कई बार संबंधित विभाग के मुलाजिमों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्या हल नहीं हो सकी। ऐसे में वह मजबूरी में गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गंदे पानी की सप्लाई को दुरुस्त न किया गया तो आने वाले समय में विभागीय अधिकारियों के कार्यालय समक्ष धरना शुरू किया जाएगा। इस संबंधी सीवरेज विभाग के जेई सिमरजीत सिंह ने कहा कि वाटर वर्कस की पाइप लाइन बीस वर्ष पुरानी है। ऐसे में कई स्थानों पर पाइपलाइन के ऊपर नालियां बन चुकी हैं, जो गंदा पानी आने का कारण हो सकती हैं। दूसरा कारण लोगों द्वारा सीधे वाटर वर्कस की लाइन से सीधे घर के पाइप लगा लिए जाते हैं, जो बगैर फरूल सिस्टम से लगती हैं, लेकिन फिर भी वह जांच कर टूटी पाइप लाइन को ठीक करेंगे। इससे पहले तीन पाइपों को ठीक किया जा चुका है।

सीवरेज लाइन सही करने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

इधर, शहर के डा. आंबेडकर नगर वार्ड नंबर 12 में लंबे समय से चली आ रही सीवरेज समस्या को लेकर एसडीएम यशपाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसमें पूर्व पार्षद विजय लंकेश ने बताया कि वार्ड की सीवरेज सप्लाई रणबीर कालेज रोड में जो मेन सीवरेज लाइन से जोड़ी गई है। वह सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही के कारण तकनीकी तौर पर गलत है, इससे सीवरेज के गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। गलियों में गंदा व बदबूदार पानी जमा हुआ रहता है। मच्छर व मक्खियां पैदा हो रही हैं। वहीं कोई बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि रणबीर कालेज रोड को चौड़ा करने का काम चल रहा है। नए डिवाइडर बनाए जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि डिवाइडर बनने से पहले सीवरेज पाइप सही कर लिए जाएं, ताकि बाद में सड़क उखाड़ने की नौबत न आए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का हल न हुआ तो जल्द डा. अंबेडकर नगर के निवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके नरेश बबरीक, अमरीक सिंह, रवि राणा, सुखदेव सिंह, राजबीर सिंह, गुलजार सिंह, उजागर सिंह, मोहन सिंह, विकी सिंह, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी