विजयइंद्र सिगला को फिर मिला विकास करवाने का मौका : गाबा

लोक निर्माण मंत्री रहते हुए विजयइंद्र सिगला ने अपने हलका संगरूर को ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब को विकास की राह में पहले नंबर पर पहुंचाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:39 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:41 PM (IST)
विजयइंद्र सिगला को फिर मिला विकास करवाने का मौका : गाबा
विजयइंद्र सिगला को फिर मिला विकास करवाने का मौका : गाबा

जागरण संवादददाता, संगरूर : लोक निर्माण मंत्री रहते हुए विजयइंद्र सिगला ने अपने हलका संगरूर को ही नहीं, बल्कि पूरे पंजाब को विकास की राह में पहले नंबर पर पहुंचाया है। पंजाब भर में सड़कों का जाल बिछाया गया है व युद्ध स्तर पर लगातार विकास कार्य जारी हैं, जिसकी बदौलत मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उन्हें दोबारा से विभाग की बड़ी जिम्मेदारी दी है। यह विचार नगर सुधार ट्रस्ट संगरूर के चेयरमैन नरेश गाबा ने सिगला को दोबारा लोक निर्माण मंत्री बनाए जाने पर बधाई देते हुए पेश किए। गाबा ने कहा कि सिगला की अगुआई में पंजाब आज विकास की गवाही खुद भर रहा है। पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने अपने दस वर्ष के कार्यकाल के दौरान पंजाब का बेड़ा गर्क कर दिया था। अगर संगरूर हलके की बात करें तो विजयइंद्र सिगला ने शिक्षामंत्री रहते हुए पंजाब के बड़ी गिनती में स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तबदील कर दिया है। स्कूलों की इमारतें ही नहीं, बल्कि शिक्षा से जुड़ी हर जरूरत को स्मार्ट रूप दिया है। सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को भी पिछाड़ दिया है, वहीं संगरूर की सड़कों को फोरलेन बनाया जा रहा है। हर गली-मोहल्ले में इंटरलाकिग टाइलें लग चुकी हैं व शानदार एलईडी लाइटों से शहर रोशन हो रहा है। नौजवान खिलाड़ियों की खातिर सिगला ने पौने आठ करोड़ की लागत से मल्टीपर्पज इनडोर स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स तैयार करवाया है। जहां नेशनल, इंटरनेशनल स्तर के खेल मुकाबले खेले जाएंगे व खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल ट्रेनिग मिलेगी।

chat bot
आपका साथी