वट सावित्री पूर्णिमा पर श्री बालाजी महाराज को चोला चढ़ाया

संवाद सूत्र सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) वट सावित्री पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संत शिरोमणि ने पूजा करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 03:35 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:39 PM (IST)
वट सावित्री पूर्णिमा पर श्री बालाजी महाराज को चोला चढ़ाया
वट सावित्री पूर्णिमा पर श्री बालाजी महाराज को चोला चढ़ाया

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : वट सावित्री पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बाला चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री बाला महाराज को नया चोला चढ़ाया गया। चोला चढ़ाने की रस्म हनी साहनी ने अपने परिवार समेत अदा की। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य राजीव जैन व प्रवेश अग्रवाल ने बाला जी महाराज को चढ़ाये जाने वाले चोले की जानकारी देते हुए बताया कि श्री बालाजी महाराज को हर पूर्णिमा को नया चोला चढ़ाया जाता है। इसमें शुद्ध चांदी के वर्क, चमेली का तेल, सिदूर का प्रयोग किया जाता है। इसके बाद श्री हनुमान चालीसा, श्री राम स्तुति जी का पाठ व श्री बाला जी महाराज की आरती की गई। इस दौरान सारा माहौल जय श्री राम-जय श्री बाला जी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इसके बाद लड्डुओं का भोग लगाकर सभी भक्तों मे वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि श्री हनुमान जी बल, बुद्धि देने व भक्तों की रक्षा करने वाले देवता हैं व कलयुग में श्री बाला जी का प्रभाव सबसे अधिक है, जिस कारण कलयुग में श्री हनुमान चालीसा व बजरंग बाण का पाठ हर व्यक्ति के लिए वरदान साबित होता है। इसके स्मरण से जीवन मार्ग के बंद द्वार खुल जाते हैं। इस अवसर पर देवराज सिगला, गौरव बांसल जनालिया, इंदू बाला, ज्योति साहनी, रजत जैन, विजय कुमार, संजीव नागरा, नारायण शर्मा, राजेश बांसल, वंश गोयल सहित अनेक भक्तों ने श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद लिया।

chat bot
आपका साथी