पेप्सिको चन्नो व आइएएल में 445 कर्मियों को लगाई वैक्सीन

सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता के निर्देश पर पेप्सिको चन्नों व आइएएल फैक्ट्री में काम करते कर्मचारियों को कैंप लगाकर कोविड वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 04:29 PM (IST)
पेप्सिको चन्नो व आइएएल में 445 कर्मियों को लगाई वैक्सीन
पेप्सिको चन्नो व आइएएल में 445 कर्मियों को लगाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता के निर्देश पर पेप्सिको चन्नों व आइएएल फैक्ट्री में काम करते कर्मचारियों को कैंप लगाकर कोविड वैक्सीन लगाई गई। सीनियर मेडिकल अफसर कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर भवानीगढ़ डा. महेश कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार के आदेश पर औद्योगिक कर्मियों को पहले टीकाकरण की लिस्ट में डाला गया है, क्योंकि काम के दौरान उन्हें सबसे पहले आग लगने का खतरा होता है। ऐसे में यदि कोरोना की चेन को न तोड़ा जाए तो खतरा बढ़ जाता है। इससे बचाव हेतु कोविड वैक्सीन ही एकमात्र हथियार है।

ब्लॉक एजुकेटर गुरविदर सिंह ने बताया कि कैंप के दौरान 445 कर्मियों को टीका लगाया गया। हेल्थ सुपरवाइजर गुरजंट सिंह, अमनप्रीत सिंह, शिलपा शर्मा, सीएचओ कमलप्रीत कौर, जसविदर कौर, वीरपाल कौर, बलविदर कौर, बलवीर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी