संगरूर में हर तीसरे दिन वैक्सीन की किल्लत, मायूस होकर लौट रहे लोग

कोरोना से बचाव को लोगों को वैक्सीनेशन के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है लेकिन जिले में वैक्सीन की हर तीसरे दिन पेश आ रही किल्लत के कारण वैक्सीनेशन अभियान कमजोर पड़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 10:37 PM (IST)
संगरूर में हर तीसरे दिन वैक्सीन की किल्लत, मायूस होकर लौट रहे लोग
संगरूर में हर तीसरे दिन वैक्सीन की किल्लत, मायूस होकर लौट रहे लोग

मनदीप कुमार, संगरूर : कोरोना से बचाव को लोगों को वैक्सीनेशन के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है, लेकिन जिले में वैक्सीन की हर तीसरे दिन पेश आ रही किल्लत के कारण वैक्सीनेशन अभियान कमजोर पड़ता जा रहा है। सुबह लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटरों में पहुंचते हैं, लेकिन वैक्सीन खत्म होने के कारण बंद पड़ी टीकाकरण मुहिम से लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। अब तक जिले में 2,69,475 को डोज लग चुकी है। वीरवार को वैक्सीन पूरी तरह से खत्म होने के कारण वैक्सीनेशन नहीं हो पाई। शुक्रवार को भी अगर वैक्सीन न पहुंची तो वैक्सीनेशन का काम बंद ही रहेगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कैंप बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन इस दौरान ही वैक्सीन की किल्लत भी पेश आ रही है। बुधवार को जिले में नौ हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि वीरवार को वैक्सीन न होने के कारण टीकाकरण रुक गया। चार जुलाई को आठ हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि पांच को गिनती केवल 1028, 6 जुलाई को गिनती 130 ही रह गई थी। ऐसे में साफ है कि हर तीसरे दिन वैक्सीन की किल्लत जिले में पेश आने लगती है, जिस कारण लोगों को भारी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है। वैक्सीन सेंटर से मायूस होकर लौटे लोग

संगरूर शहर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्या में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर वीरवार को संगरूर से एक ही परिवार के बुजुर्ग तीन सदस्य वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। सेंटर के बाहर ही वैक्सीन का काम बंद होने की सूचना देखकर उन्हें लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि वे दो दिन पहले भी वैक्सीन लगवाने आए थे, उस दिन भी वैक्सीन नहीं थी और उन्हें दोबारा आने के लिए कहा, आज वह दोबारा गए तो भी टीका नहीं लग पाया। बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी टीकाकरण नहीं हो पा रहा। बरनाला जिले से वैक्सीन लगवाने दंपती संगरूर पहुंचा। जसवीर सिंह ने कहा कि बरनाला में वैक्सीन नहीं थी तो वे संगरूर लगवाने के लिए आ गए, लेकिन यहां भी वैक्सीन नहीं लग पाई। उसे अपनी पत्नी के साथ बाहर जाना है, जिसके लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है, लेकिन आज फिर उसे खाली हाथ वापस जाना पड़ा। दूसरी डोज के लिए भटक रहे लोग

पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। शहर निवासी जगदीश शर्मा, प्रितपाल सिंह, संदीप कुमार, तरसेम सिंह ने कहा कि वे इंडस्ट्री में काम करते हैं। पहली डोज तीन माह पहले इंडस्ट्री में कैंप लगाकर लगा दी गई थी, जिसके बाद दोबारा कैंप नहीं लगा। अब वैक्सीन के लिए रोज मैसेज आ रहे हैं, लेकिन वैक्सीन की किल्लत कारण दूसरी डोज नहीं लग पा रही। इंडस्ट्री से वीरवार को छुट्टी लेकर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे, लेकिन वैक्सीन खत्म होने के कारण वापस भेज दिया। अब फिर इंतजार करना होगा व फिर से छुट्टी लेकर आना पड़ेगा। सेहत विभाग इंडस्ट्री में ही दोबारा कैंप लगाकर दूसरी डोज लगवाने का प्रबंध करे। जल्द आएगी वैक्सीन की डोज

टीकाकरण अधिकारी डा. संजय माथुर ने बताया कि बुधवार को वैक्सीन खत्म हो गई थी, इसलिए वीरवार को वैक्सीन नहीं लग पाई। जल्द ही वैक्सीन आ जाएगी। अभी कोविशील्ड वैक्सीन ही मिल रही है। वैक्सीन शुक्रवार तक आ जाने की उम्मीद है। इसके बाद वैक्सीनेशन आरंभ कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी