कोरोना महामारी से बचाव का सबसे बेहतरीन तरीका है वैक्सीनेशन : सिविल सर्जन

कोरोना महामारी से बचाव का सबसे आसान व बेहतरीन तरीका वैक्सीन है ही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:58 PM (IST)
कोरोना महामारी से बचाव का सबसे बेहतरीन तरीका है वैक्सीनेशन : सिविल सर्जन
कोरोना महामारी से बचाव का सबसे बेहतरीन तरीका है वैक्सीनेशन : सिविल सर्जन

संवाद सूत्र, मालेरकोटला : कोरोना महामारी से बचाव का सबसे आसान व बेहतरीन तरीका वैक्सीन है, जिससे कोरोना की आने वाली तीसरी लहर से काफी हद तक बचा जा सकता है। उक्त विचार सिविल सर्जन मालेरकोटला डा. सतिदरपाल सिंह द्वारा अधिकारियों व सीनियर मेडिकल अफसरों से बैठक करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने आदेश दिए कि संबंधित अधिकारी व सीनियर मेडिकल अफसर अपने ब्लाक के सभी वार्डों में लोगों को जागरूक व प्रेरित कर उनका टीकाकरण करवाएं। सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर में गर्भवती महिलाओं पर काफी घातक असर देखने को मिला था। अब आगे तीसरी लहर के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं को प्रभाव से बचाने के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं पर भी वैक्सीन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना टीके के खिलाफ लगातार फैलाई जा रही अफवाहों पर किसी तरह से ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि टीका कई तरह के परीक्षण के बाद पास किया गया है। इसलिए बिना किसी डर सेंटर पर जाकर लगवाएं।

इस अवसर पर उन्होंने बरसात के चलते डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के फैलने से बचाव हेतु प्रबंध करने के निर्देश दिए। मौके पर जिला परिवार भलाई अफसर डा. बिदू नलवा, जिला सेहत अफसर डा. महेश जिदल, सीनियर मेडिकल अफसर फतेहगढ़ पंजगराईयां डा. गीता, सीनियर मेडिकल अफसर सिविल अस्पताल मालेरकोटला डा. मोहम्मद अख्तर, सीनियर मेडिकल अफसर अमरगढ़ डा. संजय गोयल, सीनियर मेडिकल अफसर मंडी अहमदगढ़ प्रतिभा साहू, सेहत इंस्पेक्टर फतेहगढ़ पंजग्र्राइयां गुरमीत सिंह चहल व ब्लॉक प्रचार शिक्षक सोनदीप सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी