सुनाम व संगरूर में सेहत विभाग की टीम ने वैक्सीनेशन कैंप लगाया

सुनाम व संगरूर हेल्प डिपार्टमंट की टीम ने कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 12:08 AM (IST)
सुनाम व संगरूर में सेहत विभाग की टीम ने वैक्सीनेशन कैंप लगाया
सुनाम व संगरूर में सेहत विभाग की टीम ने वैक्सीनेशन कैंप लगाया

जागरण टीम, संगरूर/सुनाम उधम सिंह वाला (संगरूर): सरकारी रणबीर कालेज में प्रिंसिपल सुखबीर सिंह के नेतृत्व में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें करीब 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर प्रिसिपल सुखबीर सिंह ने कहा कि वैक्सीन के जरिए ही महामारी को हराया जा सकता है। इसका शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं है। इसलिए सभी को वैक्सीन लगवाकर अच्छे नागरिक का फर्ज निभाना चाहिए। इस मौके सिविल अस्पताल संगरूर की टीम डा. बीर इमरोज सिंह, हरपिदर कौर एएनएम, मनदीप कौर एएनएम, अमनदीप कौर, आशा वर्कर गुरप्रीत कौर, प्रो. जगसीर सिहं, प्रो. रुपिदर शर्मा, प्रो. सुधा शर्मा, प्रो. गुरप्रीत सिंह, प्रो. सुनेहा गुप्ता आदि उपस्थित थे।

संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बाला जी चैरीटेबल ट्रस्ट सुनाम द्वारा निश्शुल्क कोविड.19 टीकाकरण एवं शुगर चैकअप कैंप जन्म स्थान सिद्ध बाबा बालजति जी तरखाना वाला मोहल्ला सुनाम में लगाया गया। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य वरुण कांसल व प्रवेश अग्रवाल ने बताया की शहर निवासियों को महामारी के बुरे प्रभावों से बचाने के लिए संस्था द्वारा 7वां कैंप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यह कैंप श्री बाला जी महाराज के आशीर्वाद से आगे भी जारी रहेंगे। इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे प्रदीप मैनन स्टेट एग्जीक्यूटिव मेंबर लघु उद्योग भारती पंजाब ने कहा कोरोना महामारी की लहर के साथ डटकर लड़ा जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि वैक्सीन जरूर लगवाया जाए। श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लगातार वैक्सीनेशन कैंप लगाना एक सराहनीय कदम है। ट्रस्ट के सदस्य गौरव जनालिया ने कहा कि वैक्सीनेशन कैंप में सहयोग करने के लिए श्री विश्वकर्मा धीमान सभा प्रबंधक कमेटी सुनाम के अध्यक्ष गुरसेवक धीमान का पूर्ण सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि मंदिर इच्छापूर्ति श्री बाला जी धाम में 27 जून दिन रविवार को विशाल खूनदान कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके विक्रमजीत सिंह विक्की एमसी वार्ड नंबर 10, देवराज सिगला आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी