तपस्थान पर लगाया वैक्सीनेशन कैंप लगाया

प्रबंधक कमेटी व सेवा दल नग्न बाबा श्री साहिब दास नाभा गेट संगरूर में कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:03 PM (IST)
तपस्थान पर लगाया वैक्सीनेशन कैंप लगाया
तपस्थान पर लगाया वैक्सीनेशन कैंप लगाया

जागरण संवाददाता, संगरूर :

प्रबंधक कमेटी व सेवा दल नग्न बाबा श्री साहिब दास नाभा गेट संगरूर द्वारा बाबा जी की वार्षिक बरसी पर पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। बाबा बलजीत सिंह फक्कर ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। बरसी के दिन प्रबंधक कमेटी द्वारा सीनियर मेडिकल अफसर बलजीत सिंह के सहयोग से कोविड वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। जिसमें डा. सुरभी कटियाल, एएनएम हरिदर कौर, आशा वर्कर हेमा रानी व राज रानी द्वारा लोगों को कोवैक्सीन और कोविशील्ड की डोज लगाई। कमेटी के चेयरमैन राजबीर सिंह, सेवा दल के प्रधान हरीश अरोड़ा, गुरमेल सिंह, मैनेजर राजन शर्मा, गुरविदर सिंह शामिल हुए। जबकि विशेष तौर पर सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राज कुमार अरोड़ा और दुर्गा सेवा दल संगरूर के प्रधान सरूप सिगला पहुंचे।

इस मौके पर मलकीत सिंह, अंकुश सिगला, विशाल वर्मा, राजिदर कुमार, बलविदर सिंह, करनवीर सिंह आदि मौजूद थे।

जिले में कोरोना के दो नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता, बरनाला :

जिला बरनाला में शुक्रवार को कोरोना के दो नए मरीज सामने आए हैं। जिले में अब तक 244 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। सिविल अस्पताल बरनाला के एसएमओ डाक्टर तपिदरजोत कौशल ने बताया कि शुक्रवार को ब्लाक बरनाला में एक व ब्लाक धनौला में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। इसके अलावा दो मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि दो मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। रेहाब सेंटर सोहल पत्ती में कोई संक्रमित मरीज नहीं आया जबकि जिले में अन्य जगहों पर पांच मरीज आइसोलेट किए गए हैं। आज शनिवार को 628 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है। एसएमओ डा. तपिदरजोत कौशल ने कहा कि घर से निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं व दो गज की दूरी बनाकर रखें। इसके अलावा कोविड वायरस से बचाव के लिए लोग कोविड रोधी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं व यह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

chat bot
आपका साथी