वैक्सीनेशन व शुगर की जांच का कैंप आज

संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:10 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:10 PM (IST)
वैक्सीनेशन व शुगर की जांच का कैंप आज
वैक्सीनेशन व शुगर की जांच का कैंप आज

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट सुनाम व सुनाम नेत्र बैंक समिति एवं रोट्रेक्ट क्लब सुनाम रायल ने निश्शुल्क टीकाकरण कैंप आठ मई का मंदिर इच्छापूर्ति श्री बालाजी धाम में लगाया जाएगा। इस दौरान शुगर की भी जांच भी की जाएगी।

इस बारे में प्रबंधक नरेंद्र पाल शर्मा, गौरव जनालिया, शीतल मित्तल ने बताया कि मौजूदा समय में चल रही कोरोना महामारी को देखते हुए विशाल कोविड टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है। कैंप में विशेष मेहमान डीएसपी सुनाम बलजिदर सिंह पन्नू व प्रधान नगर कौंसिल सुनाम निशान सिंह टोनी विशेष रूप से शिरकत करेंगे। डां. संजय कामरा एसएमओ सरकारी अस्पताल सुनाम व डा. मुनीष गुप्ता मेडिकल अफसर सुनाम के दिशा निर्देश अनुसार सरकारी अस्पताल सुनाम की टीम टीकाकरण करेगी। श्री बालाजी लैबोरेटरी सुनाम ने मुफ्त शुगर जांच कैंप लगाया जाएगा। गौरव जनालिया ने बताया कि यह वैक्सीन 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को ही लगाई जाएगी, सभी व्यक्ति अपना आधार कार्ड साथ जरूर लेकर आएं। वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं है। यह वैक्सीन एक रामबाण का काम करती है। इस अवसर पर डा. धर्मपाल, वरूण कांसल, अर्श शर्मा, प्रमोद कुमार (नीटू) परमानंद अरोड़ा, सुखदेव सिंह, महक बांसल, श्वेता सिगला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी